भिंड … इंदुर्खी के सरपंच पति को पुलिस ने उठाया, जहरीली शराब के मामले में एक आरोपी को मुरैना से पकड़ा

शराब तस्करी के आरोपी पकड़े:​​​​​​ …

भिंड में रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी गांव अवैध शराब तस्करी का अड्‌डा बना हुआ था। यहां सरपंच पद के चुनाव में मुफ्त में बांटने के लिए सरपंच पति ने शराब एकत्रित की थी। यह आरोप में रौन थाना पुलिस ने सरपंच पति को उठा लिया है। इधर, इंदुर्खी में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी पर जहरीली शराब के लिए बोतल, रेपर और ढक्कन बेचने का आरोप है।

भिंड के इंदुर्खी गांव में 14-15 जनवरी की रात जहरीली शराब पीने से सबसे पहले दो सगे भाइयों की मौत का मामला आया था। इसके बाद दो अन्य व्यक्ति भी शराब पीने से मौत के गाल में समां चुके थे। गांव के चार लोगों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने मामला संज्ञान लिया था। यह पूरा मामला गांव में सरपंच चुनाव से जुड़ा हुआ था। चुनाव के लिए शराब तैयार करना बताई जा रही थी। इस पूरे मामले में अब तक जहरीली शराब तैयार कराने वाले मुख्य आरोपी गोलू सीरोठिया गिरोह को दबोच लिया। इस मामले में पंद्रह दिन पहले गांव के लाखन सिंह, शिव सिंहह और छोटे को भी पुलिस जेल भेज चुकी है। इस मामले का एक आरोपी सनी सिकरवार को भी रौन पुलिस ने मुरैना से उठाया है। सनी, सिकरौदा का रहने वाला है। इसने जहरीली शराब बनाने के मामले में शराब की बोतल, रेपर बेचने का आरोप में पकड़ा गया।

सरपंच पति ने चुनाव में खफाने के लिए रखी थी शराब

इसी गांव में एक दूसरा मामला अवैध शराब भंडारण का पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस ने जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद सर्चिंग शुरू की थी। इस दौरान गांव में बड़ी तादाद में अवैध शराब मिली थी जिसमें भिल्ली उर्फ हरीओम बाथम को पकड़ा था। लहार एसडीओपी अवनीश बसंल के मुताबिक आरोपी ने ये शराब को सरपंच पति कौशल्या देवी के पति महादेव सिंह द्वारा रखी जाना, पुलिस के समक्ष स्वीकारा था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की। इसके बाद सरपंच पति महादेव सिंह को भी पुलिस ने अवैध शराब संग्रहण करने और चुनाव में लोगों को बांटकर मत प्रभावित किए जाने के आराेप में उठाया है। हालांकि चुनाव टलने की वजह से आराेपी महादेव सिंह यह शराब को लोगों के बीच बांट नहीं पाया था। आरोपी भिल्ली के पकड़े जाने के बाद सरपंच पति को पुलिस ने ढील दे रखी थी। जहरीली शराब में सभी आरोपी पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सरपंच पति को भी शराब का अवैध संग्रहण करने के आरोप में पकड़ लिया। इसे पहले महादेव सिंह पर पुलिस ने रेत वाहनों के लिए डीजल को अवैध तरीके से बेचने का मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *