इन हाइवे में कल से ज्यादा देना होगा टोल टेक्स

MP के इन हाइवे में 6 स्टेट हाइवे और 4 नेशनल हाइवे शामिल हैं। स्टेट हाइवे में 7 प्रतिशत और नेशनल हाइवे में 10 से 12 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है।….

भोपाल। यदि आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि एक अप्रेल से प्रदेश की कई सडकों के टोल टेक्स (toll tax) महंगे होने वाले हैं। इनमें 6 स्टेट हाइवे (state highway) 4 नेशनल हाइवे (national highway) शामिल हैं। स्टेट हाइवे में 7 प्रतिशत और नेशनल हाइवे में 10 से 12 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। इस वृदिृध के पीछे तर्क महंगाई दरें बढने का तर्क दिया जा रहा है।
बड़ों पर अधिक छोटे वाहनों पर कम –
टोल दरें बढऩ़े के मामले में छोटे वाहन चालकों की जेब पर भार तो पड़ेगा लेकिन बड़े वाहनों की तुलना में यह कम होगा। छोटे वाहनों जैसे यात्री वाहन जीप और कार पर तो कम राशि बढ़ रही है लेकिन बड़े व्यावसायिक वाहनों पर इसका असर सबसे ज्यादा पडऩ़ वाला है। राज्य मार्ग में 7 प्रतिशत की दर से टोल में इजाफा हुआ है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 से 12 प्रतिशत से टोल रेट बढ़ा गया है।
इन सड़कों के बढ़ेगे टोल –
स्टेट हाईवे –
लेबड जावरा, जावरा नयागांव, भोपाल देवास, मटकुली तामिया छिंदवाड़ा, मंदसौर सीतामऊ
चांदपुर अलीराजपुर कुक्षी

नेशनल हाईवे –
ग्वालियर भिंड इटावा, रीवा हनुमाना, मंनगवा चाकघाट, ब्यावरा राजस्थान

आम लोगों की जेब पर ऐसे बढ़ेगा भार –
भोपाल – देवास मार्ग (31.60 किमी)
वाहन – वर्तमान में दरें – नई दरें
कार जीप – 29.00 – 31.00
लाइट कामर्शियल वाहन – 69.00 – 74.00
बस – 143.00 – 184.00
ट्रक – 172.00 – 184.00
मल्टी एक्सल ट्रक – 343.00 – 637.00
जौरा नयागांव (48 किमी)
कार, जीप – 44.00 – 47.00
लाइट कामर्शियल वाहन – 105.00 – 112.00
बस – 217.00 – 232.00
ट्रक – 261.00 – 279.00
मल्टी एक्सल ट्रक -520.00- 557.00

चंद्रपुर-अलीराजपुर-कुक्षी मार्ग (41 किमी)
कार, जीप – 37.00 – 40.00
लाइट कामर्शियल वाहन – 89.00- 96.00
बस – 186.00 – 199.00
ट्रक – 223.00 – 238.00
मल्टी एक्सल ट्रक – 445.00 – 476.00
मंदसौर-सीतामउ मार्ग (44 किमी)
कार, जीप – 40.00 – 43.00
लाइट कामर्शियल वाहन – 96.00- 103.00
बस – 199.00 – 213.00
ट्रक – 239.00 – 256.00
मल्टी एक्सल ट्रक – 477.00 – 510.00

लेबड़-जौरा मार्ग (66.250 किमी)
कार, जीप -60.00 – 65.00
लाइट कामर्शियल वाहन -144.00 – 155.00
बस – 300.00 – 321.00
ट्रक – 360.00 – 385.00
मल्टी एक्सल ट्रक – 718.00 – 769.00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *