शराब ठेके:बीते साल के आरक्षित मूल्य से भी 25% कमी, फिर भी सभी टेंडर नहीं
प्रदेश में शराब दुकानों के ठेके के लिए शुक्रवार को शासन ने टेंडर का आरक्षित मूल्य एक साल पुराने आरक्षित मूल्य से भी 25 फीसदी कम कर दिया। यह कमी इस वर्ष के आरक्षित मूल्य से लगभग 40 फीसदी है। इस मूल्य पर भी सभी टेंडर नहीं हो सके। गुरुवार को जिले के 18 ग्रुप के लिए डाले गए 28 टेंडर में से 11 ग्रुप के टेंडर मंजूर हो गए, अब ग्वालियर जिले में शेष बची 7 ग्रुप की 14 दुकानों के टेंडर शनिवार को किए जाएंगे।
सबसे अधिक दुकानें भोपाल में बची हैं, जिनके टेंडर शनिवार को होंगे। विभाग का दावा है कि उन्होंने अब तक तय राजस्व लक्ष्य 13340 करोड़ से 40 करोड़ अतिरिक्त राजस्व प्राप्त कर लिया है। टेंडर प्रक्रिया में शुक्रवार को शासन द्वारा आरक्षित मूल्य विगत वर्ष की दर से कम किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में शेष लगभग 40 फीसदी शराब ठेकोें में से लगभग 32 फीसदी शराब दुकानों के टेंडर मंजूर हो गए। अब प्रदेश में शराब दुकानों के लगभग 8 फीसदी ठेके शेष बचे हैं, इनके लिए टेंडर शनिवार को होंगे।