नर्सिग में बिना प्रायोगिक परीक्षा दिए पास कराने मांगे जा रहे 5 हजार
Gwalior practical examination News: मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की जीएनएम प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा बिना दिए पास कराने का ठेका लिया जा रहा है।
चर्चा में छात्र अपनी परेशानी बता रहा है, कालेज संचालक उसे पांच हजार रुपये में पास कराने का ठेका ले रहा है। वह इन रुपयों का हिसाब भी छात्र को समझा रहा है। एक हजार रुपये डमी छात्र के व प्रायोगिक परीक्षा लेने दो मैडम आएंगी, उन्हें 2-2 हजार रुपये देने होंगे। इस तरह से पांच हजार में प्रायोगिक परीक्षा में पास करा दिया जाएगा। यह छात्र उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, जो परीक्षा देने के लिए अपने साथी के साथ आया था। यह 5-5 हजार रुपये जमा कर बिना प्रयोगिक परीक्षा दिए अपने घर वापस लौट गए। बातचीत के अंश एक अप्रैल के बताए गए हैं। नर्सिंग के संचालक राहुल परमार से उनके मोबाइल 8770755094 पर संपर्क किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया, उन्हें मैसेज का भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
छात्र- हेलो सर
राहुल- हां
छात्र- सर मैं अमित (परिवर्तित नाम) बोल रहा हूं, मैं एनएस कालेज आप ही के कालेज में हूं
राहुल: जी बोलिए
छात्र- सर मैं अपने साथी के साथ हूं, पता चला कि आपने बोला है जिनके साथ फैमिली हो वह जा सकते हैं।
राहुल:मैं अभी आ रहा हूं आकर बात करुंगा, जा सकते का मतलब यह है कि जो प्रैक्टिकल कराऊंगा, उनका मैडम जो चार्ज करेंगी वह देना पड़ेगा, नहीं तो जा सकते हो।
छात्र- अच्छा मैडम जो चार्ज लेंगी वो देना पड़ेगा, प्रैक्टिकल फिर से देना पड़ेगा और जो नौ हजार रुपये दिए हैं, उसका क्या?
राहुल: दो एग्जामिनर आएंगे, उनका चार्ज देना पड़ेगा। उनके सामने छात्रा की जगह एक डमी छात्रा भी खड़ी करनी पड़ेगी।
छात्र- मेरे साथ में जो बच्चा है, उसे खड़ा करना पड़ेगा मैडम के सामने।
राहुल- एक हजार रुपये तो बच्चे को चाहिए, जो प्रैक्टिकल के लिए मैडम के सामने खड़ा होगा और दो मैडम आएंगी तो 2-2 हजार उन्हें देने होंगे। इस तरह से 5 हजार रुपये लगेंगे।
छात्र- आपको कितना वक्त लगेगा यहां आने में, यहां कोई बैठा है इस कारण से बात नहीं कर पा रहा था।
राहुल-यदि आपको निकलना है देख लीजिए, छह तारीख में अभी दिन बाकी हैं।
छात्र- ठीक है सर मैं पांच हजार रुपये देकर निकल जाता हूं।
(नईदुनिया इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता।)
डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डा. जितेनचंद्र शुक्ला से बातचीत
सवाल: प्रायोगिक परीक्षा डमी छात्र से कराने के लिए छात्र से पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैं?़जिवाब: डमी छात्र से कैसे प्रयोगिक परीक्षा करा सकते हैं, क्योंकि एग्जामिनर परीक्षा लेता है और उसमें नाम-पता,हस्ताक्षर कराए जाते हैं।
सवाल: एक आडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र व नर्सिंग कालेज संचालक के बीच पांच हजार रुपये में पास का ठेका लिया जा रहा है।
जवाब: यदि ऐसा है तो गलत है। मेरे संज्ञान में यह मामला आएगा तो मैं इसकी जांच कराऊंगा।
सवाल: आडियो में 2-2 हजार रुपये एग्जामिनर के नाम पर व एक हजार रुपये डमी छात्र के लिए मांगे गए हैं?
जवाब: एग्जामिनर बाहर से आता है तो उसके नाम पर तो गलत है। दूसरा प्रायोगिक परीक्षा समूह में ही होती है, इसलिए नकल करने वाली बात सही नहीं है।