ग्वालियर … बड़ी सौगात: मात्र 2 प्रतिशत राशि जमा कर बन सकते हैं जमीन के मालिक
कलेक्टर गाइडलाइन का 2 प्रतिशत जमाकर मालिक बन सकते हैं।..
ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्रधिकरण (जीडीए) ने शहर के लोगों को बड़ी सौगात दी है. इसके अंतर्गत जीडीए की 25 साल पुरानी योजनाओं को भूस्वामी अधिकार यानि फ्री होल्ड कर दिया गया है। इसके अंतर्गत अब कलेक्टर गाइडलाइन का मात्र दो प्रतिशत राशि जमा कर लोग अपने भूखंड की लीज समाप्त कराकर उसके मालिक बन सकते हैं।
आनंद नगर, विनय नगर, शताब्दीपुरम, सिटी सेंटर योजनाओं को 25 साल से अधिक हो चुके हैं- शहर की आनंद नगर, विनय नगर, शताब्दीपुरम, सिटी सेंटर योजनाओं को 25 साल से अधिक हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में जीडीए के करीब 15 हजार हितग्राही की लीज समाप्त हो चुकी है। जीडीए ने इन लोगों को लीज रेंट जमा करने के लिए पत्र भेजना शुरू कर दिया हैं। नगर निगम में हर साल संपत्ति कर जमा करने के साथ ही लीज रेंट जमा करने का पत्र आ जाने के कारण ऐसे हितग्राहियों पर दोहरा भार पड़ रहा है। हालांकि मामूली राशि जमाकर खुद मालिक बन जाने की योजना की ज्यादा लोगों को नहीं है जिससे अभी एक-दो लोग ही इसका लाभ उठाने के लिए जीडीए दफ्तर पहुंच रहे हैं।