ग्वालियर … सबसे सस्ते फ्लैट: मिडिल क्लास के लिए बन रहे वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके 1500 फ्लैट
हाउसिंग बोर्ड की बहुप्रतीक्षित योजना में पूरे 1500 आवास तैयार
ग्वालियर। शहर में निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है। न्यू सिटी सेंटर एक्सटेंशन में हाउसिंग बोर्ड की बहुप्रतीक्षित पद्मावती नगर योजना में पूरे 1500 आवास तैयार किए जाएंगे। योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को 15.53 हेक्टेयर से अधिक जमीन का आवंटन भी हो चुका है. हाउसिंग बोर्ड के अफसरों के अनुसार यहां वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक के फ्लैटों का निर्माण कराया जाएगा।
हाउसिंग बोर्ड की बहुप्रतीक्षित योजना
योजना में छह से आठ मंजिल की इमारतें तैयार कराई जाएगी, जिसमें हितग्राहियों के लिए फ्लैट बनेंगे- इस योजना में छह से आठ मंजिल की इमारतें तैयार कराई जाएगी, जिसमें हितग्राहियों के लिए फ्लैट बनेंगे। 300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को 15.53 हेक्टेयर से अधिक जमीन का आवंटन भी हो चुका है. अब आर्किटेक्ट से इस योजना का नक्शा तैयार कराया जा रहा है।
न्यू सिटी सेंटर एक्सटेंशन में 300 करोड़ रुपये की लागत वाली हाउसिंग बोर्ड की योजना में 1500 आवास तैयार किए जाएंगे- इसी क्षेत्र में कादंबरी नगर के पास पद्मावती नगर योजना तैयार की गई है। हाउसिंग बोर्ड ने यहां व्यावसायिक परिसर का भी निर्माण करने की योजना बनाई है. इससे यहां आवास लेने वाले हितग्राहियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क और खेल मैदान भी तैयार किए जाएंगे।