ग्वालियर … सबसे सस्ते फ्लैट: मिडिल क्लास के लिए बन रहे वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके 1500 फ्लैट

हाउसिंग बोर्ड की बहुप्रतीक्षित योजना में पूरे 1500 आवास तैयार

ff.png

हाउसिंग बोर्ड की बहुप्रतीक्षित योजना
योजना में छह से आठ मंजिल की इमारतें तैयार कराई जाएगी, जिसमें हितग्राहियों के लिए फ्लैट बनेंगे- इस योजना में छह से आठ मंजिल की इमारतें तैयार कराई जाएगी, जिसमें हितग्राहियों के लिए फ्लैट बनेंगे। 300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को 15.53 हेक्टेयर से अधिक जमीन का आवंटन भी हो चुका है. अब आर्किटेक्ट से इस योजना का नक्शा तैयार कराया जा रहा है।
अफसरों के अनुसार सरकारी योजना के कारण मकान की कीमतें आनुपातिक रूप से कम रखी जाएंगी. योजना की साइट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होने के कारण मकान बुकिंग के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ज्ञातव्य है कि टोल प्लाजा से लेकर मालवा कालेज तक शहर का विस्तार हो रहा है। राजमार्ग पर कई होटल, रेस्टोरेंट और रिजार्ट खुल गए हैं। इसके अलावा यहां नामी-गिरामी बिल्डरों की कई रियल एस्टेट परियोजनाएं भी प्रस्तावित हैं।

न्यू सिटी सेंटर एक्सटेंशन में 300 करोड़ रुपये की लागत वाली हाउसिंग बोर्ड की योजना में 1500 आवास तैयार किए जाएंगे- इसी क्षेत्र में कादंबरी नगर के पास पद्मावती नगर योजना तैयार की गई है। हाउसिंग बोर्ड ने यहां व्यावसायिक परिसर का भी निर्माण करने की योजना बनाई है. इससे यहां आवास लेने वाले हितग्राहियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क और खेल मैदान भी तैयार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *