ग्वालियर : निरीक्षण किया …स्टेशन को अगले 40 साल के हिसाब से बना रहे …?
पार्किंग क्षमता सिर्फ 1346 वाहनों की, 1.40 लाख यात्री क्या पैदल आएंगे ….
- स्टेशन का मुआयना करने आए मध्य रेलवे के जीएम तैयारियाें से दिखे असंतुष्ट, कहा-
कोरोना से पहले रेलवे स्टेशन पर हर दिन औसतन 66 हजार यात्रियों का आना-जाना था। लेकिन अगले 40 साल बाद रेलवे स्टेशन पर लगभग 1.40 लाख यात्री आएंगे व जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेसकोर्स रोड व तानसेन रोड की तरफ स्टेशन परिक्षेत्र में स्टेशन के री-डेवलपमेंट के बाद सभी प्रकार के 1346 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इस पर जीएम ने री-डेवलपमेंट प्लान पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगले 40 साल बाद रेलवे स्टेशन में हर दिन 1.40 लाख यात्रियों का आवागमन होगा? ऐसे में क्या ये यात्री रेलवे स्टेशन पैदल आएंगे?
आगरा व झांसी एंड पर बने दो फुट ओवर ब्रिज टूटेंगे
आगरा एंड पर रेलवे कॉलोनी से प्लेटफार्म नंबर एक को जोड़ने वाला एक फुट ओवर ब्रिज बना है। इसकी चौड़ाई कम है। जिसे तोड़ने के निर्देश जीएम ने दिए हैं। इसके स्थान पर दूसरा फुट ओवर ब्रिज बनाने को कहा है। जीआरपी थाना के पास बना फुट ओवर ब्रिज कम ऊंचाई के चलते तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कौन सी बिल्डिंग कब बनकर तैयार होगी, इसका प्लान तारीख के हिसाब से बनाएं साथ ही कहा कि फुट ओवर ब्रिज तभी तोड़ेंगे जब नया बनकर तैयार हो जाएगा। जीएम सुबह 11:09 बजे मंगला एक्सप्रेस के इंजन में सवार हाेकर झांसी के लिए फुट प्लेट निरीक्षण करते हुए निकल गए। उन्होंने डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार री-डेवलपमेंट का जाे प्लान दिखाए वे एनिमेटेड होना चाहिए।