गर्मी से बचाव करें … लोगों को बीमार कर रही धूप और लू, प्रशासन ने गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की
पिछले कई दिनों से तेज धूप और लू का प्रकोप बना हुआ है। धूप और लू की वजह से अप्रैल महीने का पारा लगातार बढ़ा हुआ है। दिन चढ़ते ही लोगों को गर्मी सताने लगती है। गर्मी की वजह से लोग, उल्टी दस्त जैसी बीमारी से पीड़ित हो रहे है। इन दिनों जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज गर्मी की बजह से बीमार होकर आ रहे है। जिला प्रशासन से गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजारी जारी की है। …
जिला प्रशासन के द्वारा कुल दस पॉइंट में गर्मी से बचाव के सुझाव दिए गए। ये एडवाइजरी को जारी करके गर्मी के मौसम में रहन सहन के तरीके बचाए गए है। यह बताना उचित होगा इन दिनों जिला अस्पताल में हर रोज बीमारी से पीड़ित होकर ओपीडी में 8 सौ से 9 सौ मरीज आते है।इन में सबसे अधिक मरीज इन दिनों गर्मी से पीड़ित रह रहे है। इन मरीजों की संख्या हर रोज पांच सौ से साढ़ेपांच सौ तक रहती है।
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
- लू से बचाव के लिए हर वक्त सावधान रहें। ज्यादा समय घर पर ही रहें।
- अति आवश्यक कार्य होने पर ही दोपहर में घर से बाहर निकलें।
- जब भी घर से बाहर निकले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर ही निकलें।
- खाली पेट घर से बाहर न निकलें। खाली पेट रहने पर लू से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
- दिन में हर रोज 12 से 15 ग्लास पानी प्रतिदिन पीएं।
- लू से बचाव के लिए देशी घरेलु उपाए अपनाएं।
- धूप से बचाव के लिए सूती कपड़े से शरीर व सिर ढककर रखें।
- तरल पेय पदार्थों का इन दिनों ज्यादा करें।
- लू के लक्षण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।
रविवार को भिंड जिले का तापमान
- अधिकतम तापमान– 43 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान– 23 डिग्री सेल्सियस
- गर्म हवाएं- उत्तर पश्चिमी
- हवाओं की गति-12 से 15 किमी प्रति घंटा