टारगेट 2024, 100 दिनों के एजेंडा पर काम धुआंधार …. योगी 2.0 की 5 बड़ी योजनाएं प्रायोरिटी में; मैसेज देना है कि काम करने वाली सरकार

सरकार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह मैसेज देना चाहती है कि वह एक रिजल्ट देने वाली सरकार है। इसलिए कि विपक्ष को जवाब दिया जा सके। दरअसल, पिछले 5 साल में खासकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हमला कर रहे थे, अब उनको जवाब देने की तैयारी है। 5 ऐसी योजनाओं के बारे में जानते हैं, जिनसे आम जनता को सीधे फायदा होने के साथ सरकार की छवि भी बेहतर होगी।

पिछले 5 साल में खासकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हमला कर रहे थे
पिछले 5 साल में खासकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर हमला कर रहे थे

योजना- 1

नौ लाख स्मार्टफोन और टैबलेट देने की तैयारी

सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का ऐलान किया था। अब इस लक्ष्य के 100 दिन के भीतर पूरा करने टारगेट ले लिया गया है। ऐसे में सरकार जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। पिछली बार के टेंडर मार्च तक हुए थे, ऐसे में एक बार फिर से टेंडर प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए राज्य सरकार नए बिड्स जारी करेगी। जानकारों का कहना है कि इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। एक महीने के बाद टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो जाएगी। 100 दिनों के अंदर इस काम को पूरा कर नौ लाख युवाओं को युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जा सकेगा।

टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए राज्य सरकार नए बिड्स जारी करेगी। एक महीने के बाद टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो जाएगी।
टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए राज्य सरकार नए बिड्स जारी करेगी। एक महीने के बाद टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो जाएगी।

योजना- 2

छात्राओं को मिलेगी स्कूटी की चाबी

सरकार ने छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया था। इसको भी सरकार 100 दिन के अंदर पूरा करना चाहती है। भाजपा ने स्कूटी देने की बात 2022 के चुनावी लोक कल्याण संकल्प पत्र में की थी। इसमें तय हुआ था कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।

इसका नाम रानी लक्ष्मीबाई योजना होगा। इस योजना के लिए छात्राओं को स्कूटी देने के वादे को अमल में लाया जाएगा। इस योजना के लिए उच्च शिक्षा को नोडल बनाया गया है। विभाग से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इसका खाका तैयार करना शुरू कर दिया गया है।

योजना- 3

296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शुरू होगा

296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम 91 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ेगा। 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया होते हुए इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को 100 दिन के भीतर शुरू करने का लक्ष्य योगी सरकार ने रखा है। 100 दिन के भीतर इस एक्सप्रेस-वे को शुरू करने के लिए यूपीडा ने तैयारी तेज कर दी है।

योजना- 4

मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी कॉरिडोर फेज-2 होगा पूरा

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में काशी कॉरिडोर फेज-दो को भी 100 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान कर सीधे गर्भगृह में आकर बाबा विश्वनाथ का अभिषेक कर सकेंगे। विधान सभा चुनाव से पहले पीएम ने कॉरिडोर फेज-1 का लोकार्पण किया था।

विकसित होने से पर्यटकों के लिए बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। इसके साथ ही पर्यटन सुविधा केंद्र, टिकट बूथ, कैफेटेरिया, पब्लिक प्रोमिनार्ड वॉल आर्ट और म्यूरल, सेल्फी पॉइंट, योग और मेडिटेशन केंद्र का भी निर्माण हो रहा है।

योजना- 5

आजमगढ़ हवाई अड्‌डे से पूर्वांचल को मिलेगी सौगात

BJP विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ में भले ही एक सीट न जीत पाई हो, लेकिन वहां तैयार हवाई अड्‌डा 100 दिन के अंदर शुरू हो जाएगा। योगी सरकार ने इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसका कामकाज तेज कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से 100 दिनों के भीतर उड़ानों का संचालन किया जाएगा। यहां एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आजमगढ़ से भी लखनऊ समेत दूसरे शहरों के लिए उड़ाने शुरू की जाएंगी। इससे मऊ, बलिया, गाजीपुर, अम्बेडकर नगर समेत आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *