भिंड में चेन लुटेरे बेखौफ, ?
बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, दिन दहाड़े महिला की चेन लूटकर भागे……
भिंड में लगातार चेन लूट की वारदातें होती आ रही है। भिंड पुलिस लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार की दोपहर एक महिला से बीच बाजार में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। चेन लूट की वारदात अटेर रोड पर हुई है। जहां चेन लूट की वारदात हुई है। वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस ने एक बाइक सवार को संदिग्ध पाया है जिसकी तलाश कर रही है।
भिंड के अटेर रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास एक महिला बाजार की ओर जा रही थी। एक सफेद बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने झपट्टा मारकर पैदल जा रही महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। ये घटना के बाद महिला चिल्लाती रही। घटना के बाद आरोपी बाइक सवार भाग खड़े हुए। दो बदमाशों की तलाश में कोतवाली थाना पुलिस और देहात थाना पुलिस ने नाकाबंदी की है। हालांकि हर बार की तरह इस बार दोनों थाना पुलिस की नाकाबंदी रस्म अदायगी जैसी रही। पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है। परंतु ये तलाश अधूरी है।