राजस्थान …. ACB Trap में फंसे IAS नन्नूमल पहाड़िया, 16 लाख डिमांड, 5 लाख की ले रहे थे रिश्वत…..
RAS सांखला-एक दलाल भी चढ़ा हत्थे, 16 लाख डिमांड, 5 लाख की ले रहे थे रिश्वत…..
एसीबी अलवर की बड़ी ट्रेप कार्रवाई – अलवर के पूर्व कलक्टर आईएएस नन्नूमल पहाड़िया ट्रेप – आरएएस अफसर अशोक सांखला और एक दलाल भी गिरफ्तार – 16 लाख डिमांड, 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा – आरोपियों की आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर ब्यूरो की अलवर इकाई द्वारा आज अलवर के पूर्व जिला कलक्टर व वरिष्ठ आईएएस अफसर नन्नूमल पहाड़िया, और सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी आरएएस अफसर अशोक सांखला को उनके दलाल नितिन शर्मा (प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अशोक सांखला पुत्र प्रभाती लाल निवासी गांव भदाल तहसील सांभर, जिला जयपुर हाल निवासी ई / 503, ग्रीन एवेन्यू, आशादीप, जगतपुरा, जयपुर हाल सेटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी, अलवर आर.ए.एस. को परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत प्राप्त कर अपने दलाल नितिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी कल्लूपाड़ा, पुलिस थाना कोतवाली अलवर जिला अलवर द्वारा ले जाते हुए उसे एसीबी टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
वहीं इस प्रकरण में नन्नूमल पहाड़िया पुत्र स्व. छोटेलाल निवासी पथैना, तहसील भुसावर, जिला भरतपुर हाल आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर को जो जिला कलक्टर अलवर के पद से दो दिन पूर्व ही रिलीव हो गए थे, को जिला कलक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अशोक सांखला आर.ए.एस. द्वारा परिवादी से पूर्व में ही 5 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
99 दिन बाद होना था रिटायर
आईएस नन्नू मल पहाड़िया 31 जुलाई 2022 को रिटायर होने वाले थे। रिटायरमेंट से महज 99 दिन पहले वह एसीबी के चक्रव्यूह में फंस गए। तत्कालीन कलेक्टर होते हुए भी वह कलेक्टर के घर में बैठकर रिश्वत ले रहे थे।