यूपी की जेल में डिप्टी जेलर का नागिन डांस …
सोशल एक्टिविस्ट ने CM से की शिकायत; अधीक्षक बोले- श्रोताओं को नींद से जगाने के लिए ऐसा किया…..
यूपी के गाजियाबाद के डासना जेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को महिला भजन गायिका संग नागिन धुन पर डांस करते हुए देखा जा रहा है। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर का दावा है कि यह व्यक्ति डासना जेल के डिप्टी जेलर अजय कुमार सिंह हैं।
डॉ. नूतन ठाकुर ने 19 सेकेंड की इस वीडियो के यूट्यूब लिंक के साथ मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उधर, जेल अधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि देवी जागरण के दौरान जब श्रोतागण विश्राम की मुद्रा में आ जाते हैं, तो उन्हें नींद से जगाने के लिए बीच-बीच में नाच-गाना भजन मंडली के द्वारा किया जाता है।
आचरण नियमावली का उल्लंघन बताया
डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि डासना जेल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है। इसमें डिप्टी जेलर अजय कुमार सिंह एक महिला के साथ नागिन धुन पर डांस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये मामला आचरण नियमावली के उल्लंघन का लग रहा है। साथ ही जेल परिसर में रंग बालाओं का आना और डांस करना भी गंभीर है। डॉ. नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, डीजी जेल सहित गाजियाबाद के डीएम-एसएसपी से भी शिकायत की है।
अधीक्षक बोले- श्रोताओं को नींद से जगाने के लिए हो रहा था नाच-गाना
वीडियो की पुष्टि के लिए ‘दैनिक भास्कर’ ने डासना जेल के अधीक्षक आलोक सिंह से बात की। अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो डासना जेल परिसर में बने मंदिर की है। नवरात्र के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को जेल कर्मचारियों व उनके परिवार के लिए यहां देवी जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान 108 दीप भी जलाए गए थे।
अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा, वीडियो मैंने भी देखा, लेकिन आपत्तिजनक कुछ भी नहीं लगा। देर रात्रि में जब श्रोतागण विश्राम की मुद्रा में आ जाते हैं, तो उन्हें नींद से जगाने के लिए बीच-बीच में नाच-गाना भजन मंडली के द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरह से प्रस्तुत करके शिकायत की गई है।
दो दिन पहले भी हुई थी गंभीर शिकायत
सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने अभी दो दिन पहले भी गाजियाबाद की डासना जेल को लेकर शासन में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में बेड, चिट्ठियों का आदान-प्रदान और मादक पदार्थों की सप्लाई के नाम पर बंदियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। उन्होंने बैरक नंबर-24 ए में लंबरदार सतीश की हत्या का आरोप भी लगाया था। नूतन ठाकुर के मुताबिक, जेल से एक बंदी ने गुमनाम पत्र भेजा। जिसके बाद उन्होंने शासन में इसकी शिकायत की है।