How to Prevent the Next Pandemic? भारत से सबक सीख सकती है दुनिया, ‘

अपनी किताब ‘हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडमिक’ (How to Prevent the Next Pandemic) के संदर्भ में बिल गेट्स ने हिंदी अखबारों में ‘पत्रिका’ को दिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। इस खास इंटरव्यू में उन्होंने दिए कई सवालों के बेबाक जवाब।

 बिल गेट्स कुछ उन गिने-चुने लोगों में एक हैं जिन्होंने हमारी दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। माइक्रोसॉफ्ट विंडो की लॉन्चिंग के बाद वर्ल्डवाइड वेब तक लोग आसानी से पहुंचने लगे और कम्प्यूटर का इस्तेमाल काफी सहज हो गया। इसी कारण डिजिटल दुनिया का उदय हुआ। आज यह हर किसी के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म बन गया है। डिजिटल क्रांति के कारण हमारी दुनिया काफी तेजी से बदल रही है। बिल गेट्स अपनी नई किताब- ‘अगली महामारी को कैसे रोकें’ (हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक) के कारण चर्चा में हैं। उनका मानना है कि अगली महामारी रोकने के लिए दुनिया भर में शोध करने और मजबूत स्वास्थ्य तंत्र विकसित करने पर नए तरह के निवेश की जरूरत है। वह मानते हैं कि विश्व को भारत के प्रयासों से काफी सबक सीखने की जरूरत है। प्रस्तुत है पत्रिका की उनसे खास बातचीत के अंश-
Patrika Exclusive Bill Gates Interview How to Prevent the Next Pandemic

Bill Gates Interview How to Prevent the Next Pandemic
Q- क्या टीकाकरण के अलावा भी कोई उपाय है, जिससे भविष्य की महामारियों को टाला जा सके? पिघलते क्रायोस्फीयर, जमे हुए रोगाणुओें के बीच जलवायु परिवर्तन के बारे में आपके क्या विचार हैं, हम कितनी वैक्सीन बना सकते हैं?

Bill Gates –
 टीकाकरण निश्चित रूप से एक मुख्य तरीका है लेकिन और भी कई महत्त्वपूर्ण साधन हैं, जो महामारी के प्रकोप से बचा सकते हैं, जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बेहतर जांच व इलाज। इन सबके इस्तेमाल से भविष्य की महामारियों से बचा जा सकता है।

मुझे विश्वास है कि अगर हम नए रोगाणु का पता लगने के शुरुआती 100 दिनों में ही कारगर कदम उठा लें तो भविष्य में किसी भी महामारी के प्रकोप में लोगों की जान जाने और अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका कोविड-19 के मुकाबले एक प्रतिशत से भी कम रह जाएगी। ये कदम हो सकते हैं शुरूआती चेतावनी के समय में ही जांच की जाए, जब वायरस पकड़ में आए।

साथ ही एक जर्म (ग्लोबल एपिडेमिक रेस्पॉन्स एंड मोबिलाइजिंग) टीम बनाई जाए। आर एंड डी (शोध एवं अनुसंधान) में दीर्घकालिक निवेश भी काफी जरूरी है। हमें केवल वैक्सीन की ही जरूरत नहीं है, जो महामारी का प्रकोप फैलने से छह माह के भीतर वितरित की जा सकती हैं।

बल्कि प्रभावी उपचारों की भी जरूरत है, जिन्हें व्यापक स्तर तक त्वरित उपलब्ध करवाया जा सके और हमें अभिनव उपचार की जरूरत है ताकि संक्रमित लोगों की जल्दी जांच हो सके। साथ ही ऐसे उपाय किए जा सकें जो बाकी लोगों को संक्रमित न करे।

bill_2.jpgQ- भारत ने दुनिया की वैक्सीन राजधानी की तरह कार्य किया, क्या आप मानते हैं कि भारत भविष्य में भी इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा? क्या पत्रिका जैसे स्वदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी सक्रियता के साथ जागरूकता लाने में भागीदारी निभा सकते हैं?

Bill Gates – वाकई यह देखना अद्भुत था, जिस प्रकार भारत ने बड़ी ही तेजी से देशवासियों को कोविड-19 की 1.8 अरब डोज लगवाई। गेट्स फाउंडेशन ने सीरम इंस्टीट्यूट को जोखिम पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई और उसके साथ एक द्वितीय स्रोत समझौता किया ताकि कोविशील्ड वैक्सीन की निर्माण क्षमता बढ़ाई जा सके। और अब भारत निम्न आय वाले देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा है।

विश्व भारत से कई तरह के सबक सीख सकता है, जैसे निगरानी तंत्र को कैसे आधुनिक बनाया जाए? टीबी, एचआइवी, एचपीवी और अन्य बीमारियों की जांच व पहचान कैसे की जाए? और बाकी देशों के साथ वैक्सीन डोज साझा करने की क्षमता भी महत्त्वपूर्ण घटक होगी।

मीडिया, खास तौर पर स्थानीय मीडिया ने सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करने में निर्णायक भूमिका निभाई है। भारत में स्वास्थ्य संबंधी मिथकों को तोड़ने में भी। महामारी संकट काल में हमें मीडिया पर भरोसा करना चाहिए ताकि जनता तक सही सूचना तुरंत पहुंचे।

Q- भारत की वैक्सीन यात्रा शानदार प्रयासों और नवाचारों की साक्षी रही है। भारत के वैक्सीन प्रयासों के बारे में आपका क्या कहना है?

Bill Gates – देश में पहले से चले आ रहे टीकाकरण और पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता से बने वैक्सीन डिलिवरी इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ भारत को मिला। डिजिटल नवाचार, जैसे नए कोविन प्लेटफॉर्म से भी लोगों को वैक्सीन लगवाने में सहायता मिली, प्रति सेकेंड औसतन 400 वैक्सीन लगा कर रेकॉर्ड कायम किया।

बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण प्रयास किए गए। इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य पेशेवरों व फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अभ्यास सत्र चलाए। यह ‘सम्पूर्ण समाज’ के ही दृष्टिकोण का नतीजा है कि देश यह एतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सका।

Q- कोविड महामारी में मिले अनुभवों के मद्देनजर विश्व में वैक्सीन के तेजी से हो रहे विकास को किस प्रकार देखना चाहिए?

Bill Gates – द्वितीय स्रोत समझौतों से ही संभव हो पाया है कि किसी कम्पनी की वैक्सीन की एक बड़ी खेप किसी अन्य फर्म द्वारा बनाई जाए। दो वर्ष से भी कम समय में एकल निर्माता एस्ट्राजेनेका ने भारत के सीरम इंस्टीट्यूट सहित 15 देशों की 25 फैक्ट्रियों के साथ द्वितीय स्रोत समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह अद्भुत है! फार्मास्युटिकल कम्पनियां ने एक दूसरे के साथ अपनी ‘कम्पाउंड लाइब्रेरी’ साझा करने की भी बात कही है ताकि महामारी के दौरान नए उपचारों को गति दी जा सके। हमें इस प्रकार के सहयोग को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

bill_3.jpgQ- विश्व को भावी महामारी के लिए किस प्रकार की तैयारी की जरूरत है, जबकि हम अब तक मौजूदा महामारी से उबरने की कोशिश में लगे हैं?, क्या यह संभव है?

Bill Gates – विश्व स्वास्थ्य में आई प्रगति से स्पष्ट है कि क्या संभव हैः चेचक का उन्मूलन, गरीबी व शिशु मृत्यु दर को कम से कम पचास फीसदी घटाना, एक साल से कम समय में सुरक्षित और प्रभावी कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाना। भारत जैसे देश इस प्रगति के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।

परन्तु विश्व को नए तरह के निवेश भी करने हैं, जैसे पहले कभी नहीं किए गए ताकि हमारे तंत्र और साधन का लाभ सबको मिले, न कि केवल संपन्न देशों व समुदायों को। अगर हम आर एंड डी, रोग नियंत्रण एवं प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य तंत्र सुदृढ़ करने में निवेश के लिए सही कदम उठाते हैं तो हम बीमारी को उसके प्रकोप के साथ ही पहचानने और रोकथाम में सक्षम होंगे, इससे पहले कि वे महामारी बन जाएं।

Q- मिस्टर गेट्स, यह सत्र काफी शानदार रहा और मुझे विश्वास है कि आपका यह इंटरव्यू पत्रिका के पन्नों पर पीढ़ियों के लिए दर्ज हो गया है। कोई संदेश, जो आप देना चाहें…

Bill Gates – मैंने वर्ष 2021 के शुरू में किताब लिखना शुरू किया। तब हम महामारी के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे थे। उस वक्त लोगों की जानें जा रही थीं और आर्थिक हालात भयावह थे। हालांकि यह आज की स्थिति के मुकाबले काफी कम था। इससे भी बड़ी चिंता है कि ऐसा होना नहीं चाहिए था।

विश्व स्वास्थ्य विशेषज्ञ सालों से महामारी के लिए तैयार रहने को लेकर निवेश का आह्वान करते आए हैं लेकिन दुनिया इसमें विफल रही है। अगर हम अभी सही निवेश करें तो इस महामारी को खत्म कर सकते हैं और हमें फिर से ऐसी मानवीय व आर्थिक तबाही का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *