देश के पहले सात स्मार्ट शहरों में शामिल होंगे भोपाल – इंदौर

भोपाल और इंदौर के अलावा सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, भुवनेश्वर और वाराणसी का भी नाम

smart_city_project.png

बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक इन्हें स्मार्ट सिटी घोषित किया जा सकता है। इन शहरों में स्मार्ट सिटी के काम लगभग 70 फीसदी हो चुके हैं। देश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को 25 जून, 2015 को लॉन्च किया गया था। इस प्रजेक्ट के तहत शहरों को आधुनिक और सिटिजन फ्रेंडली बनाने के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने का लक्ष्य तय किया गया था। प्रोजेक्ट की लॉचिंग के करीब सात साल बाद देश में सात शहरों को स्मार्ट सिटी घोषित किया जा कता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समय सीमा जून 2023 तय की गई थी। लेकिन देश को शहरों में अभी तक जो काम हुआ है, उस लिहाज से सिर्फ सात शहर ही प्रोजेक्ट्स पूरा करने की दिशा में बेहतर पर्फोर्म कर पाए हैं।

indore_smart_city.pngइन शहरों में भोपाल देश में पहले स्थान पर है। भोपाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित 92 फीसदी काम पूरे हो गए हैं। वही सूरत में 82.44 फीसदी काम पूरे हुए हैं, उदयपुर में 78 फीसदी और भुवनेश्वर में 76 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। इसके अलावा एमपी के इंदौर, यूपी के वाराणसी और गुजरात के अहमदाबाद में प्रोजेक्ट का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

खाश बात यह है कि समार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम पूरा करने वाले पांच शहर उन राज्यों में हैं जहां साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। अगर सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो भोपाल में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 940 प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें 862 पूरे हो गए हैं। सूरत में 1219 में 1005 प्रोजेक्ट्स , उदयपुर में 947 में 739 प्रोजेक्ट्स, भुवनेश्वर में 846 में 644 प्रोजेक्ट्स, अहमदाबाद में 930 में 648 प्रोजेक्ट्स, इंदौर में 1042 में 727 प्रोजेक्ट्स और वाराणसी में 997 में 700 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *