IAS गाड़ी से उतरे और सामान फेंकने लगे …. भिंड में फुटपाथियों पर खुद करने लगे कार्रवाई, बोले- एम्बुलेंस फंस जाती थी

लहार SDM केवी विवेक पिछले कई दिनों से सड़क पर हाथ ठेला सामान रखकर व्यापार करने वालों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। मुहिम ठंडी पड़ते ही हाथ ठेला व्यापारी सड़क पर आकर जमा हो गए। बुधवार शाम को एसडीएम दौरे पर निकले। फुटपाथियों को सड़क पर और दुकानदारों का सामान सड़क पर रखा देख वे भड़क गए। वे गाड़ी से उतरे और सड़क पर हाथ ठेला वालों का सामान फेंकने लगे।

एसडीएम की हरकत से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि एसडीएम के पास नगर पालिका अमला है। पुलिस बल है। कानूनी तौर पर कार्रवाई ठीक है, लेकिन एसडीएम द्वारा सड़क पर फुटपाथियों का सामान फेंक कर तोड़फोड़ करना गलत है। ऐसा करके एसडीएम स्वयं की छवि दबंग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

अफसर का तर्क- एम्बुलेंस फंस जाती है

मामले में एसडीएम विवेक ने कहा कि ठेले वालों को दूसरी जगह चिन्हित कर दी गई थी। इसके बाद अस्पताल के गेट के बाहर ठेले लगने से एम्बुलेंस फंस जाती थी, इसलिए खुद सड़क पर उतरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *