शराब बेचते नाबालिक का वीडियो वायरल … दुकान पर पापा की हेल्प कराने आता है। मासूम 100 रुपए हर रोज मिलते हैं।
ग्वालियर में शराब की दुकान पर शराब बेचते एक नाबालिक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब नाबालिक बच्चे का पिता जब दुकान पर मौजूद नहीं होता है। तो वह दुकान पर शराब बेचने का काम करता है जिसके एवज में उसे हर रोज लेबर के रूप में सौ रुपए मिलते हैं। जब इस वीडियो के बारे में आबकारी विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था। कि आप के माध्यम से हमें जानकारी मिली है। अगर ऐसा है। तो हम उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
सुबह 8 बजे आता है दुकान पर
ग्वालियर के घास मंडी इलाके में एक शराब की दुकान पर 12 साल के नाबालिग बच्चे का शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पता चला है। कि शराब की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी अपने बेटे से शराब बेचने का काम करवाता है। जिसके बदले में नाबालिग बच्चे को हर रोज लेवर की तौर पर 100 प्रतिदिन जेब खर्चे के लिए मिलते हैं। जब बच्चे से इस बारे पूछा गया तो उसका कहना था। कि उसके पिता खाना खाने घर गए हुए हैं। जब तक वह खाना खाकर नहीं आ जाते हैं। वह दुकान पर शराब बेचने का काम करता है। उसने बताया कि मैं करीब 15 दिन से दुकान पर शराब बेचने का काम कर रहा हूं। बच्चे ने बताया कि यह शराब की दुकान आशीष राय की है। बच्चे से स्कूल जाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अभी स्कूल नहीं जा रहा है दुकान पर कोई काम करने वाला नहीं है। इसलिए वो अपने पापा हाथ बंटाने के लिए दुकान पर आता है। दुकान के मालिक ने कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। कि उनकी नाक के नीचे खुलेआम नाबालिक बच्चा शराब की दुकान पर शराब बेच रहा हैं।
दुकानदार पर करेंगे कार्रवाई
वहीं आबकारी अधिकारियों की बात करें उन्हें केवल अपने राजस्व से मतलब है। हालांकि आबकारी विभाग के कंट्रोल प्रभारी सुरेंद्र राठौर से जब शराब की दुकान पर शराब बेचते बच्चे के वायरल वीडियो के बारे में बात की तो उनका कहना था कि आप के माध्यम से हमें यह जानकारी लगी है। अगर ऐसा है। तो हम अबकारी अधिनियम के तहत दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।