Indian Railways: ट्रेन में इस समय TT भी चेक नहीं कर सकता टिकट, आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता कोई यात्री
देशभर में कई लोग अपनी यात्रा के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर हैं। रेलवे रोजाना करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक भी पहुंचाती है। इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नियमों में बदलाव भी करती है। ऐसा ही एक नियम है जिसके तहत एक खास समय में आपकी सीट पर ना तो कोई यात्री बैठ सकता है और ना ही टीटी टिकट चैक कर सकता है ….
नई दिल्ली …

थ्री टियर कोच में क्या है ट्रेवलिंग रूल
थ्री टियर कोच में सफर करते समय मिडिल बर्थ को लेकर सबसे ज्यादा समस्या होती है। आम तौर पर लोअर बर्थ वाला यात्री देर रात तक सीट पर बैठा रहता है। ऐसे में मिडिल बर्थ वाला यात्री चाहकर भी आराम नहीं कर पाता।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मिडिल बर्थ वाला यात्रा काफी पहले ही अपनी बर्थ खोल लेता है जिससे नीचे बर्थ वाले को परेशानी होती है। ऐसे में रेलवे के नियम के मुताबिक एक खास समय के बीच कोई दूसरा यात्री आपकी सीट पर आपकी मर्जी के बिना नहीं बैठक सकता है।
रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आप मिडिल बर्थ को खोल सकते हैं, यानी यदि आपकी लोअर बर्थ है तो रात 10 बजे के बाद मिडिल बर्थ या अपर बर्थ वाला यात्री आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता।
आप उसे रेलवे के नियम का हवाला देकर अपनी सीट पर जाने के लिए कह सकते हैं।
वहीं अगर दिन में मिडिल बर्थ वाला पैसेंजर अपनी सीट खोलता है, तो भी आप उसे रेलवे के इस नियम को बताकर मना कर सकते हैं।
कई बार ऐसा देखने में आता है कि आप अपने सफर के दौरान देर रात सो जाते हैं और टीटी आकर आपको अपना टिकट दिखाने के लिए कहता है, इससे ना सिर्फ आपकी नींद खराब होती है बल्कि सफर भी असुविधाजनक हो जाता है।
रेलवे का नियम कहता है कि, रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यात्रियों के सोने के दौरान टीटी यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता। लेकिन आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है तो रेलवे का यह नियम लागू नहीं होता।