Indian Railways: ट्रेन में इस समय TT भी चेक नहीं कर सकता ट‍िकट, आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता कोई यात्री

देशभर में कई लोग अपनी यात्रा के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर हैं। रेलवे रोजाना करोड़ों लोगों को उनकी मंजिल तक भी पहुंचाती है। इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नियमों में बदलाव भी करती है। ऐसा ही एक नियम है जिसके तहत एक खास समय में आपकी सीट पर ना तो कोई यात्री बैठ सकता है और ना ही टीटी टिकट चैक कर सकता है ….

नई दिल्ली …

देश के ज्यादातर लोग आम तौर पर सफर के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपने नियमों में जरूरी बदलाव करता रहता है। रेल यात्रा आरामदायक हो इसके लिए रेलवे ने कुछ नियम भी बनाए हैं। क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में सफर करने के दौरान एक वक्त ऐसा आता है जब आपकी सीट पर कोई दूसरा यात्री बैठ नहीं सकता। यही नहीं इस वक्त में कोई टीटी भी आपकी टिकट को चैक नहीं कर सकता है। अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौनसा वक्त है जब ये नियम लागू होता है।
Indian Railways Rules 10PM To 6Am Middle berth Rule Ticket Checking

Indian Railways Rules 10PM To 6Am Middle berth Rule Ticket Checking
ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको रेलवे के कुछ खास नियमों की जानकारी होना चाहिए। रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए व‍िभिन्‍न न‍ियम बनाए जाते हैं। प‍िछले द‍दिनों भी रेलवे बोर्ड ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए कई न‍ियमों में बदलाव क‍िया था।

थ्री टियर कोच में क्या है ट्रेवलिंग रूल
थ्री टियर कोच में सफर करते समय मिडिल बर्थ को लेकर सबसे ज्‍यादा समस्या होती है। आम तौर पर लोअर बर्थ वाला यात्री देर रात तक सीट पर बैठा रहता है। ऐसे में मिडिल बर्थ वाला यात्री चाहकर भी आराम नहीं कर पाता।

लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मिडिल बर्थ वाला यात्रा काफी पहले ही अपनी बर्थ खोल लेता है जिससे नीचे बर्थ वाले को परेशानी होती है। ऐसे में रेलवे के नियम के मुताबिक एक खास समय के बीच कोई दूसरा यात्री आपकी सीट पर आपकी मर्जी के बिना नहीं बैठक सकता है।

रात 10 से सुबह 6 बजे तक है खास समय
रेलवे के न‍ियमों के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आप मिडिल बर्थ को खोल सकते हैं, यानी यद‍ि आपकी लोअर बर्थ है तो रात 10 बजे के बाद म‍िड‍िल बर्थ या अपर बर्थ वाला यात्री आपकी सीट पर नहीं बैठ सकता।

आप उसे रेलवे के न‍ियम का हवाला देकर अपनी सीट पर जाने के ल‍िए कह सकते हैं।
वहीं अगर द‍िन में मिडिल बर्थ वाला पैसेंजर अपनी सीट खोलता है, तो भी आप उसे रेलवे के इस नियम को बताकर मना कर सकते हैं।

TT भी चेक नहीं कर सकता आपका टिकट
कई बार ऐसा देखने में आता है कि आप अपने सफर के दौरान देर रात सो जाते हैं और टीटी आकर आपको अपना टिकट दिखाने के लिए कहता है, इससे ना सिर्फ आपकी नींद खराब होती है बल्कि सफर भी असुविधाजनक हो जाता है।

रेलवे का नियम कहता है कि, रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यात्रियों के सोने के दौरान टीटी यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता। लेकिन आपकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है तो रेलवे का यह न‍ियम लागू नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *