लाखों की फीस वाले स्कूलों में भी ऐसी सुविधाएं नहीं, क्लास में केवल 40 बच्चे, देना होगा एंट्रेस टेस्ट
इन स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए हर कोई लालायित….
भोपाल। प्राइवेट स्कूलों की टक्कर में मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. यहां लाइब्रेरी-लैब के साथ स्विमिंग पूल- कैफेटेरिया और जिम भी होंगे जोकि लाखों रुपए लेनेवाले स्कूलों में भी नहीं मिलतीं. यही कारण है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश के लिए हर कोई लालायित है। इन स्कूलों में आवेदन ज्यादा आने पर एंट्रेस टेस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. स्कूलों के लिए प्रिंसीपल को प्रशिक्षण दिए जाने का काम शुरु हो गया है.
राजधानी के जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएम राइज स्कूल के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। इस स्कूल में पिछले साल पहली से आठवीं कक्षा में 320 सीटों के लिए 550 आवेदन आ गए थे। इस बार भी आवेदन अधिक आने पर टेस्ट के आधार पर ही बच्चों के प्रवेश होंगे।
सीएम राइज योजना के तहत प्रदेशभर में 360 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इसके लिए अभी 855 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। सीएम राइज स्कूलों में केजी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं एकीकृत शाला के अंतर्गत संचालित की जाएंगी।
एक कक्षा में 40 छात्र होंगे
13 जून से शुरू होनेवाले नए शिक्षण सत्र में इन स्कूलों में एलकेजी से छात्रों को प्रवेश मिलेगा। यहां प्रवेश फ्री फॉर ऑल होगा। एक क्लास में केवल 40 छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 8 मार्च 2022 को जारी आदेश के अनुसार सीएम राइज स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाएं संचालित होंगी। सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य वर्तमान में भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां फिलहाल आनंद संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
13 जून से शुरू होनेवाले नए शिक्षण सत्र में इन स्कूलों में एलकेजी से छात्रों को प्रवेश मिलेगा। यहां प्रवेश फ्री फॉर ऑल होगा। एक क्लास में केवल 40 छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 8 मार्च 2022 को जारी आदेश के अनुसार सीएम राइज स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाएं संचालित होंगी। सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य वर्तमान में भोपाल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यहां फिलहाल आनंद संबंधी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
सीएम राइज स्कूल में सर्वसुविधायुक्त अधोसंरचना के साथ पर्याप्त एवं दक्ष शिक्षक रहेंगे. यहां बेहतर विद्यालय नेतृत्व, अभिभावकों की सहभागिता से छात्रों को कौशल में दक्ष करने के लिए स्मार्ट कक्षाएं लगाई जाएंगी. सभी प्रकार की प्रयोगशालाओं के साथ ही कला, संगीत की शिक्षा दी जाएगी। यहां इनडोर-आउटडोर खेलकूद व्यवस्था होगी, परिवहन सुविधा, व्यावसायिक शिक्षा और नैतिक एवं योग की शिक्षा भी दी जाएगी।
सीएम राइज स्कूल में सर्वसुविधायुक्त अधोसंरचना के साथ पर्याप्त एवं दक्ष शिक्षक रहेंगे. यहां बेहतर विद्यालय नेतृत्व, अभिभावकों की सहभागिता से छात्रों को कौशल में दक्ष करने के लिए स्मार्ट कक्षाएं लगाई जाएंगी. सभी प्रकार की प्रयोगशालाओं के साथ ही कला, संगीत की शिक्षा दी जाएगी। यहां इनडोर-आउटडोर खेलकूद व्यवस्था होगी, परिवहन सुविधा, व्यावसायिक शिक्षा और नैतिक एवं योग की शिक्षा भी दी जाएगी।