राजीव कुमार ने 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला कार्यभार …
2024 के लोकसभा-राष्ट्रपति चुनाव की करेंगे देखरेख….
राजीव कुमार ने आज देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्य करेंगे। राजीव कुमार ने सुशील चंद्रा की जगह ले ली है जिन्होंने पिछले पांच विधानसभा चुनाव समेत कई चुनाव संपन्न करवाए थे ….
नई दिल्ली … झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ने आज देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार आज से अपना कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पिछले दिनों ही राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयोग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। इसी के साथ राजीव कुमार ने सुशील चंद्रा की जगह ले ली है।