ग्वालियर … फ्लैट में सट्टा लगवाते एक पकड़ा … 300 क्लाइंट व 25 एजेंटों की आईडी सहित एक करोड़ से अधिक सट्टे का हिसाब किताब मिला
ग्वालियर 99हब वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे एक सटोरिय को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अपार्टमेंट के फ्लैट से पकड़ा है पकड़े गए सटोरिय से पुलिस ने 1 लाख 85 हजार रुपए नगद 1 मोबाइल और 1 करोड़ रुपए से अधिक सट्टे का लेखा-जोखा मिला है सटोरिय से एक लाइन पर कई ग्राहकों से सट्टा लगवा रहा था सटोरिए पर 300 क्लाइंट और 25 बुकिंग एजेंटों आईडी मिली है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सटोरिय के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम कॉलोनी के वैष्णो अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में एक सटोरिया 99hub वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे है सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मुरार थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान की घेराबंदी कर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे एक सटोरिय को पकड़ा पकड़े गए सटोरिया लखनऊ और राजस्थान के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहा था पकड़े गए सटोरिया के पास से 1 ओप्पो मोबाइल 1लाख 85 हजार रुपए नगद और एक करोड़ रूपय से अधिक का सट्टे का लेखा जोखा मिला है पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नीरज गुप्ता निवासी हरिशंकर पुरम का रहने वाले बताए गए पुलिस ने पकड़े गए सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सट्टा खिलाने के लिए आईडी उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए सटोरिए से 300 क्लाइंट और 25 बुकिंग एजेंटों की आईडी मिली है पुलिस अब पकड़े गए सटोरिया से इस खेल में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस को यकीन है कि इस आईपीएल सट्टे के रैकेट में शामिल और भी खुलासे हो सकते हैं।