ग्वालियर बनता जा रहा क्रिकेट सटोरियों का गढ़, इंटरनेशनल लाइन पर खिला रहे करोड़ों का सट्‌टा

45 दिन में 53 सटोरिए पकड़े …

IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का रोमांच चरम पर है। सुपर-4 के लिए टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। इसी के साथ ग्वालियर में तेजी से क्रिकेट सटोरियों का गढ़ बनता जा रहा है। बीते 45 दिन में 53 सटोरियों को क्राइम ब्रांच पकड़ चुकी है। इनसें 67 मोबाइल, 14 कार, एक बाइक के अलावा 25 लाख रुपए व 50 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन अभी तक मिल चुका है। हैरत की बात यह है कि पकड़े गए सभी सटोरियों की उम्र 22 से 28 साल के बीच की है। मतलब ग्वालियर के युवा क्रिकेट के सट्‌टे की गिरफ्त में आ चुके हैं। अब सटोरियों को पकड़ना उतना आसानी नहीं है, क्योंकि अब ऑनलाइन सट्‌टे के चलते कोई सेटअप जमाने की जरुरत नहीं पड़ती है। सिर्फ हाथ में एक मोबाइल के जरिए इंटरनेशनल लाइन से लिंक कर कई लोगों को सट्‌टा खिलवाया जा सकता है।
ग्वालियर के युवा सट्‌टे की गिरफ्त में…
26 मार्च से IPL शुरू हुआ था। यह 29 मई तक चलना है। क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर सटोरिए हमेशा सक्रिय रहते हैं। पुलिस ने 45 दिन में अभी तक 53 सटोरियों को पकड़ा है। हैरत की बात यह है कि अभी तक पकड़े गए सटोरियों की उम्र 22 साल से 28 साल के बीच की है। सीधे शब्दों में कहें तो क्रिकेट सट्‌टे की जद में युवा आ चुके हैं। यह तो सट्‌टा खिलाने वाले हैं। खेलने वालो की औसम उम्र भी 25 से 30 साल के बीच की है।
इंटरनेशनल लाइन ने बढ़ाया पुलिस का काम
– क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि पहले क्रिकेट पर सट्‌टा खिलाने वालांे को पूरा सेटअप लगाना पड़ता था। LED, लैपटॉप, रखकर मैच की पल-पल की हरकत पर नजर रखनी पड़ती थी। सट्‌टे का भाव देना पड़ता था। उस समय सटोरियों पर कार्रवाई करना आसान हो जाता था, लेकिन अब इंटरनेशनल लाइन (99 HUB) पर सट्‌टा खिलाया जा रहा है। एक लाइन लेकर सिर्फ मोबाइल से कई लोगांे को एक साथ सट्‌टा खिलाया जाता है। यह रैकेट मोबाइल के जरिए कहीं भी चौराहा पर बैठकर, कार में बैठकर, पार्क या होटल में बैठे-बैठे खिलाया जा सकता है। इसलिए इन सटोरियों को पकड़ना काफी मुश्किल हो गया है। पर क्राइम ब्रांच सटीक सूचना पर कार्रवाई कर कामयाब रही है।
सिरोल, मुरार व थाटीपुर सटोरियों के गढ़
वैसे तो ग्वालियर में क्रिकेट पर सट्‌टा खिलाने वाले सक्रिय हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सटोरिए सिरोल, मुरार व थाटीपुर में सक्रिय हैं। कुल पकड़े गए 53 सटोरियों में से अकेले 32 सटोरिए इन इलाकों से ही पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच ने अभी तक 30 स्पॉट पर दबिश देकर 53 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे से 67 मोबाइल, तीन लैपटॉप, LED, 14 कार, 1 बाइक, के साथ ही 25 लाख रुपए के लगभग नकद और 50 करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब मिल चुका है। सबसे ज्यादा सटोरिए मुरार-थाटीपुर में 13-13 पकड़े हैं। इसके बाद सिरोल में 6 सटोरिए पकड़े हैं।
ऐसे चलता है ऑनलाइन सट्‌टा
-सटोरिए बड़े बुकीज से इंटरनेशनल लाइन लेते हैं जैसे 99 HUB यह तो एक लाइन है। इस तरह की ज्यादातर लाइन दुबई के नेटवर्क पर रहती है। ग्वालियर में अभी तक इसी लाइन 99 HUB का उपयोग सटोरिए करते मिले हैं। इस लाइन को लेने के बाद इस पर क्लाइंट बनाकर उनको आईडी देकर जोड़ा जाता है। उस आईडी को लॉगिन कर सटोरिए लाइव मैच में जुड़कर हमेशा अपडेट रहते हैं और सट्‌टे लगाते हैं।
क्राइम ब्रांच की एक्सपर्ट टीम कर रही काम
– एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को इसलिए इन सटोरियांे को पकड़ने मंे कामयाबी मिली है कि क्राइम ब्रांच के एक्सपर्ट जवान व अफसरों की टीम लगातार नजर रखे हुए है। यही करण है कि 45 दिन में 53 सटोरियांे को पकड़कर करोड़ों के सट्‌टे का खुलासा किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रही है और आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *