ग्वालियर ? कछुआ चाल से स्मार्ट रोड का काम कर रही एलएनटी,थीम रोड का भी काम अधूरा
एलएनटी कंपनी की कछुआ गति की चाल के कारण शहरवासियों के लिए स्मार्ट रोड मुसीबत बन गई है। अभी तक थीम रोड का कामपूरा नहींहोपायाहै।
ग्वालियर.। स्मार्ट सिटी ने 15.6 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड का ठेका देश की नामी कंपनी एलएनटी को दिया है। शहरवासियों ने उम्मीद की थी कि कंपनी तय समय पर अपना काम पूरा कर देगी। लेकिन एलएनटी कंपनी की कछुआ गति की चाल के कारण शहरवासियों के लिए स्मार्ट रोड मुसीबत बन गई है। एलएनटी कंपनी अभी तक थीम रोड का कार्य भी पूरा नहीं कर सकी है। थीम रोड पर अभी सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है, इसके साथ ही अभी तक पाथवे भी पूरा नहीं बना है। साथ ही आज तक खंबे भी शिफ्ट नहीं हो पाए हैं। इसके कारण थीम रोड पर सुबह घूमने के लिए आने वाले लोगों को पाथवे की जगह सडक पर चलना पड़ता है। वहीं एलएनटी कंपनी ने शीतला सहाय चौराहे से लेकर रायपायगा तिराहे तक सड़क को खोद कर डाल दिया है। यहां पर जबरदस्त तरीके से दिनभर धूल उड़ती रहती है। इसी मार्ग जयरोग्य चिकित्सालय है, साथ ही यहीं पर क्षयरोग का हास्पीटल भी है, जहां पर मरीज भर्ती रहते हैं। जयरोग्य चिकित्सालय की ओपीडी में हर दिन करीब 1000 मरीज आते हैं। साथ ही इसी मार्ग से हर दिन करीब 57000 लोग गुजरते हैं। इनमें सबसे अधिक परेशानी खुदी सड़क के कारण दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है जो कि कई बार गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
दिसंबर 2020 में एलएनटी कंपनी ने स्मार्ट रोड का कार्य प्रारंभ किया था। 15.6 किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण के कार्य को 18 माह में पूरा करना था। मई 2022 को इस कार्य को शुरू किए 17 माह हो चले हैं, लेकिन अभी तक कंपनी ने सिर्फ 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ही किया है, इसमें भी जो कार्य बताए गए थे वह भी अधूरे हैं। महलगेट से मांडरे की माता तक सड़क निर्माण के दौरान होने वाले सौंदर्यकरण के कार्य आज भी अधूरे हैं। वहीं करीब तीन माह पूर्व एलएनटी कंपनी ने शीतला सहाय चौराहे से राजपायगा रोड के निर्माण का कार्य शुरू किया है। लेकिन यहां पर बेहद धीमी गति के कारण यह कार्य अब परेशानी का कारण बन रहा है।