यूपी में भीषण बारिश, NCR में रेड अलर्ट …
23 जिलों में आंधी, बिजली की गरज-चमक के साथ हो रही बारिश, गर्मी से राहत 24 घंटे ऐसे ही रहेगा मौसम…
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जारी किया है। राजधानी लखनऊ मामूली तो प्रदेश के पश्चिमी इलाके में भारी बारिश हो रही है। एनसीआर के जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। बिजली की गरज चमक के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, संभल, बिजनौर और अमरोहा में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम अगले 24 घंटे तक प्रदेश से बना रहेगा।
“फिलहाल गर्मी से राहत, प्री–मानसून की दस्तक“
उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई गई है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तो वही पूर्वांचल के जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर की घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आप बारिश की मानसून की दस्तक है।
“24 मई तक इन जिलों में रेड अलर्ट जारी“
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि सोमवार औऱ मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिम के क्षेत्रों में बारिश होगी। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।