कांग्रेस विधायक का फिर विरोध … 7 दिन में दूसरी बार उठी विरोध की आवाज, नाराजगी, हकीकत या किसी की साजिश!
ग्वालियर में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को सात दिन में दूसरी बार क्षेत्र की जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है। दोनों बार भूमिपूजन के समय उनके सामने विरोध के स्वर उठे हैं। अब यह हकीकत में जनता का रोष है या साजिश है। इस बार मुरार के वार्ड-26 और 27 में सीसी रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक का विरोध हुआ है। स्थानीय लोग हंगामा कर प्रदर्शन करने लगे। जब कांग्रेस विधायक ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो उनका लोगों से मुंह बाद भी हो गया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने मुन्नालाल जिंदाबाद और सतीश सिकरवार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। हंगामे को देखते हुए विधायक सड़क का भूमि पूजन किए बिना ही उल्टे पांव लौट आए।
ग्वालियर 15 पूर्व विधानसभा के मुरार क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 के घास मंडी और वार्ड नंबर-27 के शिवहरे कॉलोनी में सीसी रोड का बुधवार को कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भूमि पूजन करने पहुंचे। विधायक भूमि पूजन कर पाते इससे पहले ही लोगों ने हंगामा कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विधायक सतीश सिकरवार ने लोगों को समझाने की कोशिश की कि मुझे मेरा काम करने दो और आप अपना काम करो, इस बात पर स्थानीय लोग विधायक से बहस करने लगे लोगों का कहना है कि हमें अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाना है।
अगर तुम्हें विकास कार्य करना है, तो कहीं और जाकर करो लोगों का यह भी कहना था कि चुनाव आने के साथ ही नेताओं ने भी अपने अपने क्षेत्रों में घूमना शुरू कर दिया है। छोटे-मोटे विकास कार्य करा कर जनता के वोट बटोरने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बार नेता अपने षड्यंत्र में सफल नहीं हो पाएंगे।अब हम वोट उसी नेता को देंगे जो पहले हमारे क्षेत्र में विकास कार्य कराएगा। हंगामे को बढ़ता देख कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार बिना भूमि पूजन किए वहां से लौट आए।
सात दिन में दूसरी बार विरोध
इससे पहले भी 18 मई 2022 को कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार सिटी सेंटर स्थित महलगांव में सीसी रोड का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। उस दौरान भी स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। साथ ही पूर्व विधायक मुन्ना लाल के जिंदाबाद और सतीश सिकरवार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। उस दिन भी सतीश सिकरवार बिना भूमि पूजन किए लौट आए थे। मामले में सतीश सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक को लेकर शिकायत आवेदन देकर कुछ लोगों पर मामला भी दर्ज कराया था।