मैं चित्रकूट में रहता हूं, मुझे क्या मिला .. फ्री बिजली न मिलने से किसान निराश, बोले- भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ बस चुनाव के लिए था
उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 27 मई को प्रदेश में 6 लाख 15 हजार करोड़ का भारी बजट पेश किया। इस बजट में चित्रकूट के लिए कुछ खास नहीं मिला। इस बजट में किसानों और व्यापारियों को थोड़ा बहुत लाभ दिख रहा है। किसानों के लिए उर्वरक बजट बढ़ाया गया है।
इसी के साथ पेंशन और राशन को भी बजट का हिस्सा बनाया है। 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने संकल्प पत्र में दावा किया था कि किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी। किसान राम मूरत ने बताया, यह सब संकल्प पत्र चुनाव के लिए थे, लेकिन इस बजट में पेश नहीं किया गया। अब किसानों की भी बिजली माफ नहीं होगी।
बजट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने बताया, चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। साथ ही चित्रकूट में पीपीपी मॉडल मेडिकल कॉलेज के निर्माण की चर्चा हुई है। बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा, बजट तो चित्रकूट के लिए नाम मात्र मिला है। इस बजट से तो बस एक पानी टंकी तैयार की जा सकती है।
पुरानी बोतल में नई शराब भरी गई है। उन्होंने कहा, चित्रकूट में लघु कुटीर उद्योग में लकड़ी के खिलौने बना रहे कामगारों के लिए भी कोई बजट नहीं दिया गया। जनपद में पेयजल समस्या की भारी किल्लत है। उसमें भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा, चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट आकर चित्रकूट का विकास अयोध्या के तर्ज पर करने का वादा किया था, लेकिन वह वादा चुनावी वादा रहकर रह गया। भाजपा सरकार के बजट में गरीब वर्ग किसान महिला युवाओं की उपेक्षा की गई है।