इंदौर से लेकर खरगोन-नीमच तक धर्म के नाम पर बवाल, शांत प्रदेश में ऐसा क्यों?
MP में जरा सी बात पर भड़के दंगे ….
मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर है- ‘सरहदों पर तनाव है, पता करो कहीं चुनाव है?’ हाल में नीमच में एक बुजुर्ग की मुसलमान होने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात में भाजपा नेता का नाम सामने आया। पिछले डेढ़ साल में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली 12 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 6 घटनाएं पांच महीने की हैं। विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल का वक्त बचा है। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव अगले महीने होने हैं, ऐसे में सांप्रदायिक तनाव लोगों के मन में कई सवाल जन्म दे रहा है कि आगे जाने क्या होगा। जानकार बताते हैं कि हर पार्टी इस तरह की घटनाओं का अपने तरीके से पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश करती है। सिलसिलेवार पढ़िए अब तक क्या-क्या हुआ……