लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मामला दर्ज! … छिंदवाड़ा में 1 सप्ताह से बंद है पुलिस के CCTV कैमरे, पाइप लाइन बिछाने के दौरान कटी लाइन
शहर की सड़कों को खोद-खोदकर बर्बाद करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर अंततः मामला दर्ज कर लिया गया। वो भी तब, जब पुलिस का नुकसान हुआ, दरअसल राजपाल चौक में सीवरेज लाईन के लिए चल रही खुदाई के दौरान कंपनी की लापरवाही से पुलिस के सीसीटीव्ही के केबल कट गए थे, इस वजह से बीते एक सप्ताह से यहां के सीसीटीव्ही कैमरे बंद है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कंपनी पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी में कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि इन दिनों लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के द्वारा शहर में सीवरेज लाईन बिछाई जा रही है, जिसकी वजह से हर गली, हर सड़क पर खुदाई का क्रम चल रहा है । इस खुदाई में कई पाइप फूट गई तो कई सड़कों को बर्बाद कर दिया गया । बीते दिन राजपाल चौक में कंपनी लाईन बिछाने खुदाई कर रही थी तो पुलिस के सीसीटीव्ही केबल का तार टूट गया और यहां कैमरे बंद हो गए।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर पंकज चौधरी और डीपीएम प्रकाश मोहंती के खिलाफ धारा तीन शासकीस संपत्ति हानि निवारण अधिनियम और धारा 427 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
एफआईआर से परहेज
शहर की सड़कों ओर पाईप लाईन को बर्बाद करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को नगर निगम के अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है । दरअसल लाखों की सडकों को बर्बाद करने वाली इस कंपनी ने कई बार पाइप लाईन तोड़ दी, हाल ही में पाईप लाईन टूटने की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हो पाई।
इसके बाद नगर निगम के द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को एक आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। पूरा प्रकरण कोतवाली थाने पहुंचा, अब पुलिस नगर निगम के अधिकारियों को एफआईआर के लिए बुला रही है लेकिन निगम के अधिकारी नहीं पहुंच रहे, ऐसे में एक सप्ताह से शिकायत अटकी पड़ी है।