बैंकों की शाखाओं के पास अपनी पार्किंग नहीं … ?

गाेहद में 9 बैंक, पार्किंग किसी के पास नहीं सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन, रोज ट्रैफिक जाम….

गोहद नगर में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के पास अपनी पार्किंग नहीं है। लिहाजा बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के वाहन सामने सड़क पर ही खड़े होते हैं। इससे दिनभर नगर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी गल्ला मंडी तिराहा, गंज बाजार, पशु अस्पताल के पास संचालित बैंकों के सामने खड़े होने वाले वाहनों के कारण होती है।

वहीं नियम के मुताबिक सभी बैंक शाखाओं के पास पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। गौरतलब है कि नगर में विभिन्न बैंकों की 9 शाखाएं संचालित हो रही हैं। बावजूद इसके किसी भी बैंक के पास अपनी पार्किंग नहीं है। बैंक अधिकारी व बैंक में आने वाले ग्राहक रोड पर ही अपने वाहन खड़ा करते हैं। इससे रोड से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता भी कम बचता है। नतीजतन जाम लग जाता है।

समस्या आज की नहीं बल्कि, कई वर्षों से है। लेकिन नगर परिषद और पुलिस अधिकारियों की तरफ से अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। सड़क के बीच वाहन खड़े कर दिए जाते हैं और 25 फीट की सड़क 10 फीट में ही सिमट कर रह जाती है।

25 फीट चौड़ी सड़क रह जाती है 10 फीट बैंकों के सामने सड़क काफी चौड़ी हैं। लेकिन बैंक में आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इसके बाद यह सकरी नजर आती हैं। दोपहर में स्थिति यह हो जाती है कि 25 फीट चौड़ी सड़क महज 10 से& nbsp;12 फीट रह जाती है। ऐसे में यहां जाम तो लगता ही है। साथ ही सड़क पर वाहन खड़े होने से हर वक्त आवागमन करने वालों को दुर्घटना की आशंका रहती है।

गोहद में इन जगहों पर संचालित हो रही हैं बैंक नगर के गल्ला मंडी तिराहा के पास पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक, मौ रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक, नए बस स्टैंड के पास एसबीआई और एचडीएफसी बैंक, सदर बाजार में कॉपरेटिव बैंक, पशु अस्पताल के पास मप्र ग्रामीण बैंक, गंज बाजार में जिला सहकारी बैंक सहित कुल 9 बैंक संचालित हो रही हैं।

सड़कों पर दिनभर रहते हैं जाम के हालात गोहद निवासी राकेश नागर, साबू खान, आशीष मुद्गल, राकेश अग्रवाल आदि का कहना है कि बैंक शाखा के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं। बैंकों के सामने अवैध पार्किंग जाम का कारण बनती है। फुटपाथ से सटाकर कतारों में गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है। दुपहिया वाहनों के लिए यहां जगह नहीं होती और वे बैंकों के सामने ही सड़क पर अपने वाहन खड़े करते हैं।

गाड़ी चोरी का डर रहता है ^व्यापार के सिलसिले में आए दिन बैंक में पैसा जमा व निकालने के लिए जाता हूं। बैंक के बाहर पार्किंग नहीं होने से गाड़ी चोरी होने का डर बना रहता है। कैलाश कुमार, गाेहद पार्किंग ही नहीं है ^नगर में बैंकों के पास पार्किंग के लिए जगह नहीं है। यही वजह है कि मजबूरी में बैंक के सामने सड़क पर वाहन को खड़ा करना पड़ता है। रामकिशोर शर्मा, गोहद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *