रेत माफिया सारी रात छलनी कर रहे सरयू का सीना … शाम ढलते ही शुरु होता है बड़ी-बड़ी पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से खनन,प्रशासन की मेहरबानी

सरकार बदलती रहती है पर इससे रेत माफियाओं पर कोई फर्क नहीं बदला वे सरयू तट के हजारों एकड़ की रेत को मनमाने तरीके से खनन कर अरबों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं …..

सरकार कोई भी हो अयोध्या की पहचान सरयू के बिखरे मोतियों की तस्करी कभी नहीं थमीl खनन विभाग के अधिकारी नाराज हुए तो अवैध खनन सामने आई नहीं तो रेत माफियाओं के काकस के सामने सभी बौने पड़ते रहे हैंl दोनों का रिश्ता ऐसा है कि कभी झड़प भी होने की नौबत नहीं आतीl

बरसात शुरू होने से पहले अवैध रेत जुटाकर उसे डंप करने की होड़

अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्रों में सरयू का रेत हजारों एकड़ में बिखरा हुआ हैl बरसात शुरू होने से पहले अवैध रेत जुटाकर उसे डंप करने की होड़ मची हुई हैl हाल यह है कि अयोध्या का जिला प्रशासन खनन माफिया के हाथों की कठपुतली बना हुआ है।शाम ढलते ही बड़ी-बड़ी पोक लैंड और जेसीबी मशीनों से खनन माफिया सरयू का सीना छलनी करवा रहा है।मानक के विपरीत खनन माफिया ने बड़ी तादाद में सरयू से रेत निकाल डाली है। दूसरे खनन कराने वाले किसानों की शिकायत कर माफिया ने जिला प्रशासन के जरिए मौखिक रूप से बालू घाट बंद करवाया दिया है।

3 माह का पट्टा कराने वालों में बरसात की आहट व प्रतिबंध के चलते हडकंप

सरयू नदी के किनारे चलने वाले तिमाही घाटों पर खनन माफिया की सांठ गांठ के चलते ग्रहण लग गया है। हाल यह है कि घाटों से बालू निकालने को लेकर 3 माह का पट्टा कराने वालों में बरसात की आहट व प्रतिबंध के चलते हडकंप मचा हुआ है।जिले के कई घाटों के बंद होने से खनन माफिया के घाट पर ओवरलोड ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है।

खनन इंस्पेक्टर के काम में कई खामियां, जल्द ही कार्रवाई

फिलहाल अयोध्या के जिलाधिकारी नीतिश कुमार का कहना है कि खनन इंस्पेक्टर के काम में कई खामियां मिली हैl इसको लेकर जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी।जनपद के कोतवाली अयोध्या, कैंट और थाना महाराज गंज क्षेत्र में आने वाले सभी बालू घाटों को प्रशासन ने मौखिक रूप से बंद करवा रखा है । सूत्रों के अनुसार कोतवाली रुदौली के बालू घाट पर अयोध्या का जिला प्रशासन की मेहरबानी खनन से जुड़े लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। माफिया को एक राजनीतिक दल का खुलेआम संरक्षण भी बताया जा रहा हैl

कानून व्यवस्था के नाम पर माफियाओं की मलाई खुद उसके दरवाजे पहुंचती रहती है

सरयू तट के हजारों एकड़ की रेत को मनमाने तरीके से खनन कर माफिया अरबों के राजस्व का चूना लगा रहे हैंl रोज पांच करोड़ से ज्यादा की रेत खनन कर सरकार को अरबों का चूना लगाया जा रहा हैlखनन विभाग व माफियाओं का रिश्ता इतना मधुर है कि पिछले कुछ सालों में शायद माफियाओं से खनन विभाग व पुलिस की झड़प भी हुई होl चूंकि पुलिस विभाग खनन को लेकर सीधे जिम्मेदार नहीं है पर कानून व्यवस्था के नाम पर माफियाओं की मलाई खुद उसके दरवाजे पहुंचती रहती हैl

अवैध खनन व डपिंग का खेल खुलेआम चल रहा है

अयोध्या में अभी रेत का ट्रक 8 हजार व ट्राली 2 हजार में बिक रहा हैl खदान बंद होने पर 5 हजार रूपए ट्राली बिक्री होती हैl अयोध्या के रवि दास मंदिर के महंत माह भर पहले अवैध डंपिंग को लेकर प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैंl अवैध खनन व डपिंग का खेल खुलेआम चल रहा हैl बरसात के पहले सरयू के तट पर रेत खनन की लूट है तो बरसात बाद निर्माण कार्य कराने वालों की जेब पर डाका पड़ना तय हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *