कानपुर हिंसा, जुमे की नमाज से पहले फ्लैग मार्च …?

150 गलियों में पुलिस फोर्स और PAC-RAF मुस्तैद; देखिए यूपी के अन्य शहरों का हाल….

कानपुर में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक कराना पुलिस के लिए चुनौती है। कानपुर में धारा-144 लागू है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र के चारों तरफ तीन किमी के दायरे में पांच हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात है। शहर के सभी नमाज स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

बेकनगंज के तीन किमी के दायरे में 9 कंपनी PAC में 800 जवान, 3 कंपनी RAF में 375 जवान, 7 कंपनी क्विक रिस्पॉन्स टीम में 75 जवान और पुलिस के 3 हजार जवान तैनात हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस निगरानी कर रही है। 100 से ज्यादा लोगों की टीम सोशल मीडिया की निगरानी में लगी। कोई भी अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई होगी।

यूपी एआईएमआईएम के इस तरह के पोस्टर जारी होने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

भारत बंद का मैसेज वायरल होते ही कानपुर अलर्ट

कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद से ही पुलिस अलर्ट थी। इधर, अफसरों ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक कराने के लिए मौलाना, हिंदू धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, सभी जोन के DCP, सभी ACP, सभी थाना प्रभारी शामिल रहे।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जमीयत उलमा-ए-हिंद, यूपी AIMIM समेत कई संगठनों की ओर से भारत बंद का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह देखते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और सुरक्षा बढ़ा दी गई। नमाज होने तक कानपुर को हाई अलर्ट पर है।

पुलिस ने वायरल मैसेज का खंडन करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। जुमे के दिन कोई बंदी नहीं रहेगी। इसके साथ ही शहर की सभी मस्जिदों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। देर रात तक नई सड़क, चमनगंज, मूलगंज, बेकनगंज समेत अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस गश्त करती रही।

धर्म गुरुओं के साथ कानपुर पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर शांति-व्यवस्था कायम करने की अपील की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।
धर्म गुरुओं के साथ कानपुर पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर शांति-व्यवस्था कायम करने की अपील की। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।

धारा-144 और दंगा नियंत्रण स्कीम लागू
कानपुर में जुमे की नमाज से पहले धारा-144 लागू कर दी गई। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दंगा नियंत्रण स्कीम भी लागू कर दी है। इससे पुलिस फोर्स 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। सिर्फ एक सूचना मिलते ही स्पॉट पर संसाधनों के साथ भारी फोर्स पहुंचेगी।

शहर को 5 जोन में बांटा गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 125 संवेदनशील प्वाइंट्स चिह्नित किए हैं। 150 गलियों पर पैनी नजर रहेगी। पुलिस कमिश्नर,ज्वाइंट सीपी लॉ एन्ड आर्डर, ज्वाइंट सीपी मुख्यालय अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार हालात का जायजा लेंगे।

देर रात तक कानपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के आला अधिकारी पैदल गश्त में निकले।
देर रात तक कानपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के आला अधिकारी पैदल गश्त में निकले।

अराजकता की तो सीधे जेल

बैठक के दौरान कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों से कहा कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है। उसका इस्तेमाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिए करें। इसके बाद भी यदि कोई अराजक व्यक्ति खुराफात करने की कोशिश करता है, तो उसको उसी की भाषा में जवाब देना है।

किसी भी खुराफाती को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। उसको तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धर्म स्थलों के प्रमुख लोगों और संभ्रात व्यक्तियों से जाकर मिलते रहें, उनसे संपर्क में रहें।

यह रहेंगे सुरक्षा इंतजाम

  • सभी ऊंची इमारतों पर रूफ टॉप सुरक्षा रहेगी।
  • सादे कपड़ों में जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस।
  • सिविल डिफेंस और पीस कमेटी के लोग भी तैनात रहेंगे।
  • बैटरी रिक्शा पर लाउड-स्पीकर लगाकर एनांउसमेंट होगा।
  • पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
  • हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात।
  • हर छोटी-छोटी घटना पर पुलिस नजर रखेगी।
  • सोशल मीडिया की हर पोस्ट की मॉनिटरिंग होगी।
  • किसी भी गलत और भ्रामक पोस्ट पर कार्रवाई होगी।

तस्वीरों में देखें यूपी के अन्य शहरों में पुलिस की मुस्तैदी

मुरादाबाद में DM और SSP ने जामा मस्जिद एरिया में देर रात तक पैदल गश्त करते हुए लोगों से बातचीत की। शांति बनाए रखने की अपील की।
मुरादाबाद में DM और SSP ने जामा मस्जिद एरिया में देर रात तक पैदल गश्त करते हुए लोगों से बातचीत की। शांति बनाए रखने की अपील की।
जुमे की नमाज से पहले आगरा में घोड़े पर सवार होकर गश्त करते पुलिसकर्मी।
जुमे की नमाज से पहले आगरा में घोड़े पर सवार होकर गश्त करते पुलिसकर्मी।
उन्नाव में धवन रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त की।
उन्नाव में धवन रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त की।
वाराणसी में पुलिस ने जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार सुबह गलियों में फ्लैग मार्च किया।
वाराणसी में पुलिस ने जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार सुबह गलियों में फ्लैग मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *