नगर सरकार चुनाव 2022 … कटआउट में हाथ ऊपर तो 1700, हाथ नीचे तो 1500 रु., 1 चाय 10 रुपए की पड़ेगी
नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार व उपयोग की जाने वाली सामग्री की सूची रेट सहित जारी कर दी। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी इस सूची में 260 से ज्यादा आइटम के रेट तय किए हैं। चुनाव में सबसे अहम है खाना और नाश्ता। नेताजी ने कट चाय पिलाई तो 5, फुल के 10 रुपए जुड़ेंगे।
पोहा-कचोरी, समोसा, आलू बड़ा 10 रुपए, सब्जी-पूरी का पैकेट है तो 35, थाली में खिलाया तो 40, बुफे दिया तो 100 रुपए प्लेट, पानी की बोतल के भी 5, 8 और 15 रुपए जुड़ेंगे। छाछ के 10, कैरी पना के 8, डालडा के लड्डू हैं तो 250 रुपए और शुद्ध घी के हैं तो 500 रुपए प्रति किलो के जुड़ेंगे।
बैंडबाजा और हार-फूल का भी हिसाब होगा- वाहन पर भोंपू लगाकर प्रचार किया तो 800 रुपए प्रतिदिन, बैंडबाजा गाड़ी सहित है तो 10 हजार रुपए, चुनाव में ढोल है तो 400 रुपए प्रतिदिन, चिलम 700 रुपए, स्पीकर बॉक्स 2 हजार रुपए प्रतिदिन जुड़ेगा। नेताजी पर गुलाब के फूल उड़े तो 50 रुपए किलो, गेंदा 30 रुपए, गुलाब की कली 7 रुपए, माला छोटी 10, बड़ी 20 रुपए की होगी।
बैनर के प्रति मीटर 25 रुपए जुड़ेंगे
कपड़े के बैनर के प्रति मीटर 25 रु., सामान्य झंडे के 7 से 150, बैनर 2 रु. वर्गफीट, प्लास्टिक का कटआउट 60 रुपए प्रति फीट, लकड़ी का कटआउट, जिसमें नेताजी का हाथ ऊपर है तो 1700 रुपए, हाथ नीचे है तो 1500 रुपए जुड़ेंगे। टोपी के 8 रुपए जुड़ेंगे।
वाटर प्रूफ पंडाल 10 रु. वर्गफीट
गेट बनवाया तो 10 रु. प्रति वर्गफीट, तोरण 3 रु. वर्गफीट, वाटरप्रूफ पंडाल 10 रु., हरा कारपेट 1 रुपए, कुर्सी कवर के साथ 40 रुपए प्रति दिन, सोफा 250 रुपए, लकड़ी का स्टेज 10 रुपए वर्गफीट, लोहे की टेबल 20 रुपए नग, दरी 20 रुपए नग जुड़ेंगे।