भिंड में पंचायत चुनाव में उपद्रव ..?
मिहोना(रौन) के पचौखरा में मतपत्र लूटकर फर्जी मतदान, सोमवार को रीपोल में फिर डालेंगे वोट…
भिंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रथम चरण का चुनाव लहार, मिहोना(रौन) जनपद की सौ पंचायतों में कराए गए। पहले चरण के चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थिति बनी। रौन थाना क्षेत्र स्थित पचोखरा पंचायत में मतपत्र लूट की घटना हुई। तीन से चार युवक पोलिंग क्रमांक 52 में प्रवेश कर गए। अज्ञात युवकों द्वारा मतपत्र लूटते हुए अवैध तौर पर मतदान किया है। ये शिकायत पीठासीन अफसर की ओर से कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गई। इसके बाद पुर्न मतदान कराए जाने का निर्वाचन अफसरों ने निर्णय लिया। रीपोल, सोमवार को किराए जाएगा।
रौन थाना क्षेत्र स्थित पचोखरा गांव में सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी उम्मीदवार है। चारों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। मतदान वाले दिन शनिवाार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए। उन्होंने फर्जी मतदान करने के लिए पीठासीन अफसर से कहा। इसके बाद जब पीठासीन अफसर ने धमकाया। इसके बाद उन्होंने धमकाते हुए मतपत्र छीन लिए। कई मतपत्रों पर सील लगाते हुए मतपेटी में वोट डाले। इस दौरान चार छह मतपत्रों को फाड़ भी दिया। ये घटना का पीठासीन अफसर की ओर से एक छोटा सा वीडियाे भी बनाए जाने की सूचना है। मतपत्र लूटने की शिकायत पीठासीन अफसर की ओर से पुलिस को दी गई। मछंड चौकी प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां से एक युवक को भी उठाया है। मछंड चौकी प्रभारी यादव का कहना है कि पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर चार अज्ञात युवकों द्वारा मतदान में व्यवधान करने, मतपत्र लूटने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पचोखरा में होगा रीपोल
मतदान समाप्ति के समय कुछ युवकों द्वारा मतपत्र लूटने और फर्जी मतदान करने की शिकायत पचोखरा से आई थी। पीठासीन अफसर की शिकायत पर पचोखरा में रीपोल सोमवार को कराया जाएगा।
- आरए प्रजापति, एसडीएम लहार, भिंड
भिंड के कन्हईपुरा में ग्रामीणों का पुलिस पर हमला, छतों से किया पथराव LIVE विडियो आया सामने
भिंड। मिहोना ब्लॉक में पंचायत चुनाव के दौरान कन्हईपुरा में मतपत्र लूटने की सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के लोगों पर पथराव कर दिया (Villagers attacked police in Kanaipura Bhind). जिसमें तहसीलदार को चोटें आई हैं. कन्हईपुरा मतदान केंद्र के बाहर असमाजिक तत्वों की हवाई फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों और महिलाओं ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया (Bhind police stone pelting). इससे पहले मतदाताओं में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की गई थी. घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे एक युवक पर भी भीड़ ने लाठियों से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.