शिंदे कैंप को 6 कैबिनेट और एक डिप्टी CM, BJP के 18 कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय!

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है.

महाराष्ट्र में सरकार के गठन का फ़ॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी (BJP) के कोटे से 18 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री समेत 28 मंत्री होंगे. वहीं शिंदे कैम्प से 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, शुरुआत में 4 मंत्री पद रिक्त रखे जाएंगे, शिंदे कैम्प को डिप्टी सीएम के साथ भारी भरकम मंत्रालय दिया जाएगा.

दरअसल महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र में जो सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हुआ है उसके अनुसार हर 6 विधायकों पर एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. हालांकि यह फॉर्मूला कर जगह लागू नहीं होगा. आगे इसमें संशोधन होते रहेंगे. लेकिन जो कुल मिलाकर जो फॉर्मुला तय हुआ है उसमें 6 विधायकों पर एक कैबिनेट राज्यमंत्री देने के स्थिति में निश्चित रूप से सबसे ज्यादा फायदे में बीजेपी रहेगी. क्योंकि बीजेपी के 106 विधायक हैं, जिसके कारण बीजेपी पास 28 मंत्री पद आएंगे.

शिंदे कैम्प के पास 40 MLA

जहां तक बागी गुट की बात है, शिंदे कैम्प के पास इस वक्त 40 MLA हैं. ऐसे में उनके पास 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री आ सकते हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो शुरुआत में चार मंत्रीपद रिक्त रखे जाएंगे. जिसका मतलब है कि 2 मंत्रीपद बीजेपी कोटे से और बागी शिंदे गुट से रिक्त रह सकते हैं. जिसका मतलब है कि बागी गुट के पास 10 मंत्री पद रह सकता है और बीजेपी के 26 मंत्री पद रह सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *