मतदान से पहले गोलीबारी:भिंड के सुरपुरा में वोट मांगने को लेकर विवाद; मकान पर फायरिंग की, चाचा-भतीजी घायल

भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र में चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग की। फायरिंग की घटना में चाचा-भतीजी गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बालिका को ग्वालियर रेफर किया गया है। सुरपुरा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

सुरपुरा थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में पंचायत चुनाव को लेकर कुछ लोग रामदास सिंह भदौरिया के घर वोट मांगने पहुंचे। यहां वोट मांगने के दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर वोट मांग रहे युवकों ने वोट पक्ष में डालने की बात कही। रामदास के परिजनों ने वोट मांगने आए युवकों के इस रवैए का विरोध किया। इस पर विवाद हो गया। ये बात बढ़ते देर नहीं लगी। इसी समय कुछ लोगों ने रामदास के परिवार वालों पर फायरिंग कर दी। घर पर फायरिंग करने से 16 वर्षीय बालिका कोमल पुत्री अनिल सिंह भदौरिया के पेट में गोली जा लगी। वहीं दूसरी गोली बालिका के चाचा राजन सिंह भदौरिया को लगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से आरोपी भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में मोहित सिंह भदौरिया, लकी भदौरिया, अगोयर सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ दिनकर भदौरिया और विक्की भदौरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *