मिट्टी को बचाने निकले 3000 बाइकर्स …. ? IIT-BHU पहुंची ‘राइड फॉर सॉइल’ की मुहिम; 60% मिट्टी में महज 0.5% ऑर्गेनिक कंटेंट बचे हैं
वाराणसी पहुंची ‘राइड फॉर सॉइल’ मुहिम। आज IIT-BHU के लिंबडी हॉस्टल से प्रयागराज के लिए निकलती बाइक रैली। बाइकर्स शाम तक वापस वाराणसी लौट आएंगे।
मिट्टी बचाओ अभियान के तहत ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ‘राइड फॉर सॉइल’ मुहिम आज IIT-BHU पहुंची। देश भर में 3000 बाइकर्स घूम रहे हैं। उसी के तहत 2500 किमी की यात्रा करके आज 18 बाइकर्स वाराणसी पहुंचे हैं और प्रयागराज सहित काशी के आसपास के जिलों में आज शाम तक करीब 350 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे।

24 जून को कोयंबटूर के 112 फीट ऊंचे आदियोगी की प्रतिमा से शुरू हुई यह यात्रा करीब 30 हजार किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। इस मुहिम में आज 18 बाइकर्स IIT-BHU के लिंबडी हॉस्टल से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। वहां से ये प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए शाम तक IIT-BHU लौट आएंगे।

दल के सदस्य कोयंबटूर के मनदीप ने कहा कि भारत की 60% जमीन में ऑर्गेनिक कंटेंट महज 0.5% पर आ गया है। हम इसे बढ़ाकर 3% करना चाहते हैं। तभी हम मिट्टी को मिट्टी कह सकते हैं। जबकि, UN कहता है कि यदि मिट्टी में 3% से कम ऑर्गेनिक कंटेंट है तो वह धीरे-धीरे रेत में बदल जाती है। हम आगरा, अजमेर और जयपुर समेत कई जिलों में ऐसी विकराल होती समस्या देख रहे हैं।

ऑर्गेनिक कंटेंट बढ़ाने के लिए किसानों को दें इंसेंटिव
मनदीप ने कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव का कहना है कि मिट्टी में ऑर्गेनिक कंटेंट को बढ़ाने के लिए राजनीतिक नीतियां बनानी होंगी। हम सभी राजनीतिक पार्टियों के अंदर जागरुकता लाते हैं। अगर मिट्टी में ऑर्गेनिक कंटेंट बढ़ा देते हैं तो फसल का 2-3 गुना उत्पादन बढ़ेगा और सिंचाई के लिए पानी की जरूरत भी कम होगी। मिट्टी कार्बन भी सोखेगी। इस काम के लिए किसानों को इंसेंटिव दिया जाए, जिससे वे मिट्टी में जैविक पदार्थों को मिलाकर बेहतर बना सके।
3.8 अरब लोगों का समर्थन
इस टीम में वाराणसी से लक्ष्य त्रिपाठी, ओशेक सिंह, मोनिका दीक्षित और कुलदीप समेत 25 लोग शामिल हैं। अभी तक 3.8 अरब लोगों ने इस आंदाेलन को समर्थन दिया है। इसमें ऑफलाइन और सोशल मीडिया दोनों तरह से लोग जुड़े हैं। प्रयागराज के बाद प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए वापस वाराणसी आएंगे।
आज 350 किलोमीटर की यात्रा होगी। अगले सप्ताह दूसरे हिस्सों में जाएंगे। पूरे भारत में एक साइड की यात्रा 15 हजार किलोमीटर की होगी।

किसानों को बताएंगे ऑर्गेनिक के फायदे
वाराणसी से बाइकर्स को हरी झंडी दिखाने वालीं IIT-BHU में फिजिक्स की PhD छात्रा मोनिका सिंह ने कहा कि आज की यात्रा में पूर्वांचल के किसानों से बातचीत की जाएगी। उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा कि मिट्टी में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का ही ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसका फायदा उन्हें गिनाया जाएगा।
मोनिका ने बताया कि मिट्टी बचाओ सद्गुरु द्वारा शुरू किया गया एक वैश्विक अभियान है। इसके तहत मिट्टी के हेल्थ के लिए दुनिया भर के लोगों को एक साथ लाना है। सभी देशों के नेताओं को खेती लायक मिट्टी को ऑर्गेनिक बनाने के लिए नेशनल पॉलिसी बनाने का आग्रह किया जा रहा है।

सद्गुरु ने की थी 30 हजार किलोमीटर की बाइक राइड
इस मुहिम में शामिल सदस्य लक्ष्य त्रिपाठी ने कहा कि सद्गुरु ने 100 दिनों में एकल बाइक सवार के रूप में यात्रा की है। उन्होंने इस मुहिम के लिए पूरे यूरोप, मध्य पूर्व एशिया और भारत के 10 राज्यों की यात्रा की है। लंदन से लेकर कावेरी बेसिन तक यह यात्रा की थी।
21 मार्च से 21 जून योग दिवस तक बाइक राइड किया था। साथ ही 74 से अधिक देशों की सरकारों का समर्थन भी प्राप्त किया है। कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस यात्रा की शुरूआत मार्च 2022 में हुई थी। संस्थान के स्वयंसेवक और बाइकर्स मूवमेंट को तेजी से देश के किसानों और नीति निर्धारकों तक पहुंचा रहे हैं।