ग्वालियर : सिंगल यूज प्लास्टिक …? निगमायुक्त ने कार्रवाई के लिए बनाया टास्क फोर्स
चुनावी के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फोर्स में नोडल अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी एचएस मालविया, नोडल अधिकारी मदाखलत केशव सिंह गुर्जर, संबंधित विधानसभा के मदाखलत अधिकारी, नोडल विधि अधिकारी अनूप लिटोरिया, स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, भीष्म पमनानी, श्रीकृष्ण शर्मा, सभी विधानसभा के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी सहायक यंत्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल और संदीप शर्मा को शामिल किया गया है।
इनको किया प्रतिबंधित: प्लास्टिक स्टिफ वाले ईयरवड, बैलून में उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आईस्क्रीम स्टिक, सजावट में उपयोग होने वाले थर्माकोल, प्लेट्स, कप, गिलास, पार्क, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे, स्वीट्स वाक्स, पत्र और सिगरेट के पैकेट की कवर वाली पैकिंग फिल्म, प्लास्टिक स्टीकर्स, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक व पीवीसी के बैनर आदि शामिल है।