झांसी में सरकारी जमीन पर कट रही अवैध कॉलोनी:
अफसरों से सांठगांठ कर गाटा संख्या बदलवाई, फायदा ये हुआ कि 3KM दूर जमीन हाईवे किनारे मिली….
झांसी में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने का मामला सामने आया है। यहां के एक दबंग व्यक्ति ने अफसरों से सांठगांठ करके अपनी जमीन की गाटा संख्या चेंज करा ली। इससे जो जमीन हाइवे से 3 किलोमीटर दूर थी, वो हाइवे किनारे हो गई। जबकि जमीन सरकारी है। अब दबंग व्यक्ति ने कॉलोनी काटनी शुरू की तो गांव के प्रधान चंदन सिंह ने शिकायत कर दी। जांच में मामला सही पाया गया। अब गाटा संख्या चेंज करने के लिए डीजीसी से राय मांगी गई है।
2008 में हुआ था फर्जीवाड़ा
शहर के एक व्यक्ति के बेटी के नाम पर शहर के नजदीक दिगारा गांव ढाई हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। उसने अफसरों से सांठगांठ करके 2008 में जमीन का गाटा संख्या चेंज करा ली। इससे कोढ़ियों के भाव वाली जमीन उसे सड़क किनारे मिल गई। जहां से अब खजुराहो हाइवे निकल गया। इससे यह जमीन करोड़ों रुपए की हो गई। अब दबंग व्यक्ति उस पर कॉलोनी काट रहा था।
डीजीसी से राय मांगी है- तहसीलदार
सदर तहसीलदार डॉ. लालकृष्ण ने बताया कि जांच में प्रथमदृष्टया मामला सही पाया गया है। गलत तरीके से नंबर बदले गए हैं। मामले में डीजीसी से राय मांगी गई है कि इस जमीन को वापस कैसे सरकारी रकबे में दर्ज किया जाए।