भिंड: निशुल्क रोबोटिक्स प्रशिक्षण …? नेक्स्ट एजुकेशन के साथ सुधरेगा शिक्षा का स्तर
हैदराबाद की नेक्स्ट एजुकेशन की एक ऐसी संस्था, जिसने अब तक शिक्षा के क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया है। संस्था द्वारा देश में 18 हजार से अधिक स्कूलों के साथ ही विदेश में भी स्कूलों के स्तर को सुधारने का काम किया है। अब इस संस्था द्वारा शहर के इंडस सैनिक स्कूल से हाथ मिलाया गया है, जिससे यहां के बच्चों को महानगराें जैसी शिक्षा कम फीस में भिंड ही उपलब्ध होगी।
इसी कड़ी में नेक्स्ट एजुकेशन इंडस सैनिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय नि:शुल्क इंटर स्कूल राेबोटिक्स प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें 8 से 14 साल तक के छात्र भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भागीदारी करने के इच्छुक छात्र एवं उनके अभिभावक 4 से 8 जुलाई तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक इटावा रोड पर डिडी स्थित इंडस सैनिक स्कूल पर रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क करवा सकते हैं।
नेक्स्ट की लैब होगी शिक्षक नियुक्त होंगे
स्कूल में रोबोटिक्स, साइंस, मैक्स एवं इंग्लिश कम्युनिकेशन लैब की स्थापित की जाएगी तथा सभी शिक्षक नेक्स्ट एज्युकेशन द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा समय समय पर ऑडिट और शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए नेक्स्ट लर्निंग प्लेटफार्म नामक मोबाइल एप्लीकेशन अभिभावक और छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।