रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई …? 750 हाईवा रेत जप्त-माफियाओं में मचा हड़कंप

रेत के अवैध भंडारण की शिकायत पर खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर पाटन क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। खनिज विभाग के मुताबिक इटवा इमलिया गांव में शासकीय भूमि में लगभग डेढ़ सौ हाईवे रेत का भंडारण किया गया था जिसे की जप्त करने की कार्यवाई की गई है।

इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने ग्राम बूढ़ी कोनी की शासकीय भूमि खसरा क्र. 123 के अंश भाग पर लगभग 100 हाइवा का अवैध भण्डारण पाया। ग्राम कोनी कलां मे दो अलग-अलग स्थान मे खसरा क्र. 03 एवं खसरा क्र. 5/1 पर लगभग 450 हाइवा रेत का भण्डारण। ग्राम सुरैया मे माताजी के मंदिर के सामने लगभग 20 हाइवा रेत। ग्राम देवरी स्थित धमनी मार्ग पर लगभग 20 हाइवा रेत। सभी स्थानों पर रेत खनिज जप्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी मे दिया गया।खनिज विभाग अब यह जानकारी जुटाने में लगा हुआ है कि इतनी बड़ी तदाद में रेत भण्डारणकर्ता कौन कर रखा था।

कार्यवाई के दौरान राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सुरभि जैन एवं सम्बंधित राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी, खनिज विभाग से खनि निरीक्षक दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले सर्वेयर विजय चक्रवर्ती, तथा पुलिस विभाग से उप निरीक्षक उपाध्याय एवं सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *