ग्वालियर : मनमानी… ऑटो में 5 की जगह 7 बच्चे बैठाए …?

महंगाई के नाम पर वाहनों का 50% किराया बढ़ाया फिर भी स्कूली बच्चों की ओवरलोडिंग…

एएमआई स्कूल के बाहर ऑटो में बैठे पांच की जगह सात बच्चे….

इतना ही नहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए कई चालकों ने ऑटो में साइड में ग्रिल तक नहीं लगा रखी। साथ ही 5 की जगह 8 से 11 बच्चे तक बैठा रहे हैं। वहीं वैन चालक भी 12 से 14 बच्चों को बैठा रहे हैं। बुधवार को भी दैनिक भास्कर की टीम ने स्कूलों के बाहर जाकर हकीकत जानी। छुट्‌टी के बाद ऑटो व वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर ले जा रहे थे। ऐसे ऑटो चालकों पर न तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है और न परिवहन विभाग।

ऑटो में सीट के सामने पटे पर भी बैठाए बच्चे
महादजी नगर स्थित एक निजी स्कूल से ऑटो चालक बच्चे लेकर जा रहे थे। एक ऑटो में 7 से 8 बच्चे बैठा रहे थे, जबकि ऑटो चालक को टोका, तो उसका कहना था कि आज ही इतने बच्चे लेकर जा रहे हैं अन्यथा 5 बच्चे ही ऑटो में लेकर जाते हैं। कुछ बच्चों को सीट के सामने पटे पर बैठा रखा था। वहीं एएमआई शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों को एक वैन चालक 11 बच्चों को बैठाकर ले जा रहा था। ऐसा हाल शहर के सभी स्कूलों के बाहर देखने को मिल जाएगा, जहां बच्चे ऑटो व वैन से आते जाते हैं।

ऑटो व वैन में बच्चों की ओवरलोडिंग करने पर कार्रवाई की जाएगी
ऑटो व वैन में बच्चों की ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सोमवार से वाहनों की जांच के लिए परिवहन अमला सड़कों पर उतरेगा। -एसपीएस चौहान, आरटीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *