योगी सरकार में विवादों का सिलसिला तेज: दिनेश खटीक के बाद दूसरे मंत्री का पत्र हुआ वायरल ….
यूपी में दिनेश खटीक के बाद अब दूसरे मंत्री का पत्र वायरल हो रहा है। केपी मलिक ने खेल मंत्री और खेल निदेशक दोनों को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई…
ओलंपिक तक खेल चुके, कॉमनवेल्थ में पदक जीते
ओलंपिक, एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स तक बागपत के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर चुके हैं। यहां से पहलवान राजीव तोमर व संदीप तोमर ने ओलंपिक तक का सफर तय किया है, तो पहलवान शौकेंद्र तोमर, सुनील राणा, सुभाष तोमर देश के लिए कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स में पदक जीत चुके हैं। इनके अलावा काफी पहलवान, शूटर, तीरंदाज देश के लिए खेल चुके हैं।
स्टेडियम बनने के बावजूद कोच की कमी दूर नहीं हुई
स्टेडियम बनने के बाद भी कोच की नियुक्ति नहीं की गई। जिले में कुश्ती, कबड्डी, शूटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, वॉलीबाल, बॉक्सिंग के कोच नहीं हैं। यहां केवल एक एथलेटिक्स के कोच है, जो खेकड़ा में प्रैक्टिस कराते हैं। कोच नहीं होने के कारण भी खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।