भिंड /मेहगांव : टीआई का किया सम्मान … सिकरवार ने कहा जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं
मेहगांव नगर में चोरियों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को नगर के समाजसेवी संगठनों द्वारा टीआई गोपाल सिकरवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि टीआई गोपाल सिंह सिकरवार के द्वारा जिस प्रकार नगर में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया गया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
वहीं टीआई सिकरवार ने कहा कि जो दायित्व हमें मिले उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करना चाहिए। अनुशासन के द्वारा हम किसी भी काम को व्यवस्थित ढंग से कर सकते हैं। वहीं मेहगांव नगर की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
नगर के लोग भी अपराध और अपराधियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर जय कुमार जैन उर्फ टिल्लू,राज कुमार जैन, नितिन जैन, अभिषेक जैन, संजय जैन ,पारस, सचिन,ऋषभ, अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे।