भिंड में चक्काजाम करने पर मुकदमा दर्ज …? पुलिस ने 24 से अधिक लोगों पर की FIR….
नंदनी तोमर केस में विरोध-प्रदर्शन कर लगाया था जमा, पुलिस ने 24 से अधिक लोगों पर की FIR….
भिंड में नंदनी तोमर सुसाइड केस इन दिनों तूल पकड़े हुए है। मृतिका के बॉयफ्रेंड तौफीक खान पर लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कि ए जाने की मांग को लेकर बुधवार की सुबह करणी सेना व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में भिंड की देहात थाना पुलिस ने24 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन लोगों द्वारा लहार चौराहे पर जाम लगया था। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था।
ये था मामला
भिंड में जून महीने में नगर पालिका में भृत्य पद पर पदस्थ नंदनी तोमर ने सुसाइड कर ली थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच की और बॉयफ्रेंड पर प्रेम प्रसंग में फंसाने और रुपए ऐंठने व शादी से इनकार करना पाया। बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर नपा कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले उस सयम तूल पकड़ा मृतिका की बहन ने पुलिस को एक वोटर कार्ड दिया। जिसमें मृतिका का नाम नंदनी तोमर की जगह जोया खान लिखा था। हालांकि पुलिस की जांच में ये वोटर कार्ड फर्जी पाया गया। ये वोटर कार्ड सामने आते ही हिंदू संगठनों में रोष पनप उठा था। करणी सेना व बजरंग दल के कई कार्यकर्ता सड़क पर आए। उन्होंने लहार चौराहे पर चक्काजाम लगाया और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वे आरोपी पर लव जिहाद जैसी धाराएं बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को हलका बल का प्रयोग कर हालात को कंट्रोल किया था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया था।
ये बने आरोपी
भिंड की देहात थाना पुलिस ने लहार चौराहे पर चक्काजाम करने और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने वालों को आरोपी बनाया दिया। इस मामले में पुलिस ने शिवम पचौरी उर्फ नवीन, रोमी चौहान, गौरव दीक्षित, सोनू यादव कमई, वीरू भदौरिया, रजत मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह कुशवाह, विक्की राजावत, ईलू तोमर, छोटू उर्फ सौरभ सिकरवार, अजीत सिंह, हिंमाशू भदौरिया, राहुल भदौरिया, निक्की ठाकुर, हरी भदौरिया समेत अन्य में 10 से 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।