नई दिल्ली-अंबाला हाईवे की मिट्‌टी धंसी…?

पानीपत में बाबरपुर मंडी के पास हाईवे के ओवरब्रिज को खतरा, रोज गुजरती हैं डेढ़ लाख गाड़ियां…

जीटी रोड कहलाने वाले नई दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे (NH-44) पर हरियाणा में कई जगह मिट्‌टी धंस गई है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात की वजह से हाईवे कई जगह से टूट गया है। पानीपत शहर से करनाल की तरफ बाबरपुर मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे हादसे का खतरा पैदा हो गया है।

बाबरपुर मंडी के पास सर्विस लेन से देखने पर हाइवे के ओवरब्रिज में बड़ा सा छेद हो चुका है। यह सब पहली अगस्त से 5 अगस्त तक के बीच हुई बरसात में हुआ। यहां हाईवे और ओवरब्रिज की मिट्‌टी लगातार ढहती जा रही है। फिलहाल NHAI का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

नेशनल हाइवे 44 हुआ खस्ताहाल।
नेशनल हाइवे 44 हुआ खस्ताहाल।

सर्विस रोड पर आई मिट्‌टी
नेशनल हाइवे पर बने ओवरब्रिज की मिट्‌टी धीरे-धीरे बहकर सर्विस रोड पर पहुंच चुकी है। इससे जहां ओवरब्रिज पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है वहीं सर्विस रोड पर फिसलन और जलभराव हो रहा है। NHAI और हाईवे बना रही कंपनी के अधिकारियों ने ओवरब्रिज पर कुछ जगह साइनबोर्ड वगैरह लगाए हैं लेकिन यह नाकाफी हैं।

नेशनल हाइवे 44 हुआ खस्ताहाल।
नेशनल हाइवे 44 हुआ खस्ताहाल।

सबसे बिजी हाईवे
नई दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे ही आगे अमृतसर तक जाता है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल का पूरा ट्रैफिक भी इसी हाईवे से होकर दिल्ली की ओर आता है। एक अनुमान के अनुसार यहां से रोजाना लगभग डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों से टोल वसूलने के लिए हरियाणा की सीमा में ही चार टोल प्लाजा बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *