नीतीश कुमार के नाम है सबसे ज्यादा बार शपथ लेने का रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन हैं उनके पीछे
Nitish Kumar Record: नीतीश कुमार पहली दफा साल 2000 में 7 दिन के लिए मुख्यमंत्री (CM) बने थे. अगले 22 साल में अब तक वे कुल आठ बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है….
बिहार में सियासी समीकरण के साथ सत्ता बदल गई, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा फिर से नीतीश कुमार ही हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए (NDA) से नाता तोड़कर बुधवार को 8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. नीतीश कुमार ने कुछ मतभेदों के चलते बीजपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया और सियासी सफर के पुराने साथी लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) से फिर से हाथ मिला लिया. नीतीश कुमार ने बुधवार को जब शपथ ली तो उनके नाम एक रिकॉर्ड भी बना है.
नीतीश कुमार पहली दफा साल 2000 में 7 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. अगले 22 साल में अब तक वे कुल आठ बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
नीतीश के नाम सबसे अधिक बार शपथ लेने का रिकॉर्ड
नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को रिकॉर्ड आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. देश में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता भी इतनी बार सीएम पद की शपथ नहीं ले पाए हैं. नीतीश सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने के मामले में भले ही पीछे हों, लेकिन सबसे ज्यादा बार शपथ लेने के मामले में कोई उनके आस पास नहीं है. आइए जानते हैं कि नीतीश के बाद देश में सबसे ज्यादा सीएम बनने वाले मुख्यमंत्रियों में कौन-कौन शामिल हैं.
1. वीरभद्र सिंह
हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) 6 बार मुख्यमंत्री बने हैं. साल 1983 में पहली बार सीएम बनने वाले वीरभद्र सिंह ने 1985 में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा वीरभद्र सिंह 1993, 1998, 2003 और 2012 में भी सीएम बने.
2. जयललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जे जयललिता (Jayalalitha) भी 6 बार सीएम बनी हैं. पहली बार 1991 में सीएम बनने वाली जयललिता को हालांकि दूसरी बार सीएम बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. दूसरी बार वो 2001 में सीएम बनीं. इसके बाद 2002, 2011, 2015 और 2016 में तमिलनाडु की सीएम रहीं. जयललिता भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसीं, इसलिए कई बार उन्हें ये पद भी छोड़ना पड़ा था.
3. पवन कुमार चामलिंग
देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग (Pawan Kumar Chamling) के नाम हैं. चामलिंग लगातार 5 बार सीएम रहे. 1994 में वो पहली बार सीएम बने, उसके बाद 1999, 2004, 2009 और 2014 तक लगातार चुनाव जीतकर सीएम बनते रहे. चामलिंग कुल 28 साल सीएम रहे जो एक रिकॉर्ड है.
4. ज्योति बसु
चामलिंग से पहले सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु (Jyoti Basu) के नाम था. 1977 से लेकर 2000 तक बसु लगातार बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. हालांकि इस दौरान वो भी सीएम पद की शपथ पांच बार ही ले पाए.
5. गेगोंग अपांग
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग भी 5 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. अपांग पहली बार 1980 में सीएम बने थे. उसके बाद अपांग 1985, 1990 और 1995 में सीएम बने. पांचवी बार 2004 में अपांग फिर मुख्यमंत्री बने.
6. नवीन पटनायक
ओडिशा (Odisha) के मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) भी पांच बार मुख्यमंत्री (CM) बन चुके हैं. नीतीश की ही तरह पहली बार नवीन पटनायक ने साल 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद से ओडिशा में लगातार वही सीएम बने हुए हैं.