मध्य प्रदेशः दुग्ध उत्पादों में मिलावट के आरोप में एक कारोबारी गिरफ्तार, रासुका के तहत होगी कार्रवाई

ग्वालियरः मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों दुग्ध उत्पादों और अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलगजगहों पर दुग्ध और खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाे कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इसी क्रम में मिलावटी दूध का कारोबार करने वाले उम्मेद सिंह रावत पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 3 महीने के लिए रासुका का आदेश जारी किया है.

उम्मेद सिंह को मोहना में डेयरी संचालित करते हैं यहां 24 और 25 जुलाई को खाद्य अधिकारियों ने जांच की थी. तब डेरी पर मिलावटी दूध के अलावा केमिकल भी मिले थे. दूध को नष्ट किया जा चुका है, जबकि दूध में मिलाया जाने वाला केमिकल अभी भी जब्ती में हैं. जिले में मिलावटखोरी के मामले में 10 साल बाद यह पहली कार्रवाई है

बता दें इससे पहले साल 2009 में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने 8 लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की थी. मोहना के दीक्षित कॉलोनी निवासी उमेद सिंह पर लगातार नकली केमिकल युक्त मिलावटी दूध का कारोबार करने के आरोप हैं. उम्मेद सिंह अपने इस कारोबार का संस्थान और स्थान बदलकर पर काम कर रहा था. रासुका की कार्रवाई होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी उम्मेद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उन्मेद सिंह को रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. कलेक्टर ग्वालियर का कहना है कि ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उम्मेद सिंह के अलावा कुछ और लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जो सब इस तरह के कारोबार में लंबे समय से संलिप्त रहे उनके खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *