कुमारस्‍वामी का बड़ा बयान: एक्‍सीडेंटली सीएम बना, राजनीति छोड़ने का मन बना रहा हूं

बेंगलुरु: कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल थमने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि मैं राजनीति को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं. मैं एक्सीडेंटली राजनीति में आया और मुख्यमंत्री भी इसी तरह ही बना. उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे दो बार सीएम बनने का मौका दिया. मैं किसी को संतुष्ट करने के लिए सीएम नहीं बना था. कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने 14 महीनों में कर्नाटक के विकास के लिए अच्छा काम किया और मैं अपने काम से संतुष्ट हूं.

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है. उन्होंने कहा कि अब राजनीति अच्छे लोगों के लिए नहीं है, यह जातिगत होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं इसे अपने परिवार में नहीं लाना चाहता. मेरा हो गया है. मुझे चैन से जीने दो. उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में नहीं रहना है. मुझे लोगों के दिल में जगह चाहिए, मैंने सत्ता में रहते हुए अच्छा काम किया है. हाल ही में कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा था कि विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो सच्चाई से दूर हों. उन्होंने कहा था कि हमने ‘जनसेवा’ से पार्टी बनाई है और जनता के लिेए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. इस बयान के बाद कुमारस्वामी का यह बयान सामने आना काफी चौंकाने वाला है. बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा की अगवाई में भगवा दल की सरकार बनी. बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *