CBI रेड के बीच सिसोदिया ने शेयर किया दिल्ली का शिक्षा गीत, कहा – ‘मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी’

CBI Raid: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. इसको लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए हैं जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने दिल्ली की शिक्षा पर बने एक गीत को भी शेयर किया है.

दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री (Education Minster) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी और कहा कि स्वागत है. इसके साथ ही उन्होंने एक गाना भी शेयर किया है और कहा है कि मुझे तुम्हारी साजिशें तोड़ नहीं सकेंगी.

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि, हम कट्टर ईमानदारी हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह से परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया है. आपको बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर छापेमारी की है.

लाखों बच्चों की मुस्कान मेरी ताकत

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे तुम्हारी साजिशें तोड़ नहीं सकेंगी. मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए हैं. लाखों बच्चों की जिंदगियों में आई मुस्कान मेरी ताकत है. तुम्हारी इरादा मुझे तोड़ने का है. मेरा इरादा तो ये है…इसके बाद उन्होंने एक गीत शेयर किया है जो दिल्ली में शिक्षा के ऊपर बना है.

सीबीआई का स्वागत, जांच में देंगे पूरा सहयोग

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि हम सीबीआई (CBI) का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा ताकि सच्चाई जल्दी सामने आ सके. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी तक मेरे ऊपर कई केस किए गए लेकिन निकला कुछ नहीं. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा (Education) के लिए मेरे काम को रोका नहीं जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *