कपिल मिश्र ने अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया, कहा- अमेरिकी अखबार में छपी खबर पेड न्यूज
Delhi News : कपिल मिश्रा ने पहले कहा था कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया , अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएंगे. दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी बहुत जल्दी पकड़ा जाएगा.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मार. सीबीआई ने यह कार्रवाई दिल्ली के शराब नीति में अनियमितता के मामले में की है. छापे की जानकारी सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके दी. इसके बाद सीबीआई की कार्रावाई पर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने यह छापा उसी दिन मारी जिसे दिन अमेरिका के प्रमुख अखबार ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए खबर छपी. केजरीवाल के इस दावे पर बीजेपी ने कपिल मिश्र ने पटलवार किया है. उनका कहना है कि यह कोई खबर नहीं बल्कि पेड न्यूज है. उनका कहना है कि इसी तरह की एक खहर ‘खिलजी टाइम्स ‘ में भी छपी है.
कपिल मिश्र आम आदमी से बगावत कर बीजेपी में आए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,”एक है आज का न्यूयॉर्क टाइम्स और एक है खलीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फोटो. ये पेड न्यूज है,पैसे देकर छपवाए गए लेख. केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए.”
इससे पहले एक विडियो पोस्ट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया , अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएंगे. दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी बहुत जल्दी पकड़ा जाएगा.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छापे की खबर सामने आने के बाद ट्वीट किया था., ” जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.”
छापे की सूचना देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा था,”सीबीआई आई है.उनका स्वागत है.हम कट्टर ईमानदार हैं .लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है.इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.”
यह भी पढ़ें