CBI छापेमारी से भड़की AAP, सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की मनीष सिसोदिया की तारीफ

CM Kejriwal Press Conference: CBI ने 21 जगहों पर छापेमारी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे
 दिल्ली-एनसीआर में आज CBI ने 21 जगहों पर छापेमारी की है. जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर और दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त (Delhi Excise Commissioner) अरावा गोपी कृष्ण का परिसर शामिल हैं. इसी मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सभी भारतवासियों को बधाई देते हुए किया. उन्होंने कहा कि आपके लिए आज मैं एक बहुत अच्छी ख़बर लेकर आया हूँ.

आज मनीष सिसोदिया को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित किया गया लेकिन सीबीआई की एक टीम छापेमारी करने उनके आवास पर पहुंची. तो, बहुत सारी बाधाएँ होंगी. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर आना और दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाना आसान नहीं था. 

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अमेरिका के सबसे बड़े पेपर में मनीष सिसोदिया के शिक्षा नीति की तारीफ हो रही है, लेकिन ऐसे नेता के आवास पर छापेमारी की जा रही है. भारत 75 साल पहले आजाद हुआ था. हमारे बाद आजाद होने वाला देश हमसे आगे हो गया है. अगर हम ऐसे नेताओं के भरोसे रहें तो और पीछे हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *